हॉकी में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन

Webdunia
गुरुवार, 21 अगस्त 2008 (15:27 IST)
ओलिम्पिक खेलों में तीन बार का चैम्पियन पाकिस्तान अपना सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए बीजिंग ओलिम्पिक में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-4 से हार के बाद आठवें स्थान पर लुढ़क गया।

बेहद खराब फॉर्म में चल रही पाकिस्तान की हॉकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में एकदम बिखरी हुई नजर आई। कीवी टीम ने मुकाबले के दौरान उसे पूरी तरह काबू में रखा। पाकिस्तान को पाँच पेनल्टी कॉर्नर मिले, मगर वह उनमें से एक भी मौके को गोल में तब्दील नहीं कर सका।

एक अन्य मुकाबले में बेल्जियम ने कनाडा को 3-0 से हराकर नौवाँ स्थान प्राप्त किया। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी फारवर्ड खिलाड़ियों से गोल करने के कई मौके छीनकर उन्हें हताश कर डाला। मैच के 26वें मिनट में साइमन चाइल्ड ने एक बेहतरीन गोल दागकर कीवी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने चार मिनट में दो और गोल करके अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
दूसरे हाफ में शॉ हेडन ने मैच के 39वें मिनट में गोल किया जबकि गारेथ ब्रुक्स ने 43वें मिनट में गोल दागा।

तीन गोल से पिछड़ चुके पाकिस्तान को अब्बास बिलग्रामी ने थोड़ी राहत दिलाई। उन्होंने 46वें मिनट में पाकिस्तान के लिए पहला गोल किया मगर चाइल्ड ने 53वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोलपोस्ट में पहुँचाकर न्यूजीलैंड की बढ़त को 4-1 कर दिया।

पाकिस्तान के लिये रेहान बट्ट ने 56वें मिनट में दूसरा गोल किया मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कीवी टीम के खिलाफ 2-4 की हार के साथ पाकिस्तान की इस टीम के नाम अपने ओलिम्पिक इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन लिख गया।

एक अन्य मुकाबले में जेरोम डेकेसर द्वारा दागे गए दो गोल की बदौलत बेल्जियम ने कनाडा को 3-0 से हराकर नौवां स्थान प्राप्त कर लिया। कनाडा ने गोल करने की भरसक कोशिश की मगर उसका कोई भी प्रयास सफल नहीं हो सका।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]