अब ओलिंपियन बनेंगे अधिकारी

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (18:53 IST)
FC
केन्द्र सरकार ने देश के सभी ओलिंपियनों को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में अधिकारी नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा है। मौजूदा ओलिंपिनों के साथ पूर्व ओलिंपियन भी इसके हकदार होंगे।

केन्द्रीय खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि साई जल्दी ही इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर एक विज्ञापन जारी करेगा। जो भी एथलीट ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करता है, वह हमेशा विश्वस्तरीय एथलीट होता है। इसलिए ऐसे एथलीटों को उचित सम्मान मिलना चाहिए।

माकन ने कहा, बतौर खेलमंत्री मेरा हमेशा से यही मानना है कि ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीट को सरकार में अधिकारी ग्रेड की नौकरी मिलनी चाहिए। अगर सेना सहित कोई भी सरकारी संगठन ऐसा करने में नाकाम रहता है तो फिर साई मामले को अपने हाथ में लेगा।

उल्लेखनीय है कि लंदन ओलिंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक जीतने वाले सेना के निशानेबाज विजय कुमार ने हाल में धमकी दी थी कि अगर उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई तो वे सेना छोड़ देंगे। विजय भारतीय थलसेना में सूबेदार हैं और सेना ने उन्हें सूबेदार मेजर बनाने का फैसला किया है।

माकन ने कहा, साई इस बारे में जल्दी ही अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन जारी करेगा। इसमें सभी ओलिंपियनों को साई में ग्रे बी अधिकारी बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ओलिंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को पदोन्नत करके ग्रेड ए अधिकारी बनाया जाएगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]