अमेरिका, स्पेन, रूस और अर्जेंटीना सेमीफाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (14:27 IST)
FILE
मौजूदा चैंपियन अमेरिका ओलिंपिक पुरुष बास्केटबॉल के सेमीफाइनल में 2004 के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना से भिड़ेगा, जबकि यूरोप की चोटी की टीम स्पेन का सामना रूस से होगा।

एनबीए की ‘ड्रीम टीम’ अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया को 119-86 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि अर्जेंटीना ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी ब्राजील को 82-77 से पराजित किया। अर्जेंटीना ने 2004 ओलिंपिक के सेमीफाइनल में अमेरिका को उलटफेर का शिकार बनाया था, लेकिन इसके 4 साल बाद वह इसी प्रतिद्वंद्वी से अंतिम चार में हार गया था।

अर्जेंटीना के एनबीए शार्पशूटर कालरेस डेलफिनो ने कहा कि यदि हमें उन्हें हराने का 1 प्रतिशत भी मौका मिलता है तो हम इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। स्पेन ने फ्रांस को 66-59 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि रूस ने लिथुआनिया को 83-74 से शिकस्त दी।

रूस ने सोवियत संघ के टूटने के बाद आज तक बास्केटबॉल में ओलिंपिक पदक नहीं जीता है। रूस के कप्तान सर्गेई मोन्या ने कहा कि यह हमारे देश और हमारी बास्केटबॉल के लिए लंबी छलांग है। मैं समझता हूं कि हम इसके हकदार थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या