उधार की टी शर्ट से जीता 'गोल्ड मेडल'

Webdunia
FILE
रूस के इवान उखोव ने उनकी टी शर्ट के चोरी होने के कारण अपने एक टीम साथी से टी शर्ट मांगी और उसे पहनकर लंदन ओलिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। उखोव के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि हमेशा की तरह मैंने अपनी अभ्यास के बाद टी शर्ट अपने बैग में रखी थी लेकिन वह गायब हो गई।

लगता है किसी ने उसे चुरा लिया था। उखोव ने अपने टीम साथी और पिछले बीजिंग ओलिंपिक के चैंपियन आंद्रेई सिल्नोव से टी शर्ट मांगी और उसे पहनकर ट्रैक पर चले गए। उन्होंने कहा कि मैं घबरा गया था कि मुझे सही ड्रेस नहीं पहनने के कारण अयोग्य करार दिया जा सकता है लेकिन अंततः सबकुछ सही हो गया।

मैंने सिल्नोव की टी शर्ट पहनकर स्वर्ण पदक जीत लिया। मुझे लगता है कि पिछला ओलिंपिक चैंपियन होने के नाते सिल्नोव ने अपना गुड लक मुझे दे दिया था। उखोव ने मंगलवार रात 2.38 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि अमेरिका के एरिक किनार्ड 2.33 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

उखोव को अपनी टी शर्ट देने वाले सिल्नोव 2.25 मीटर की कूद के साथ 12वें स्थान पर रहे। लंदन ओलिंपिक में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एथलीट के कपड़े चोरी हुए हैं। ब्रिटेन के साइकलिस्ट ब्रेडले विगिन्स पिछले सप्ताह जब स्वर्ण पदक जीतने के बाद नहा रहे थे तो किसी ने उनके शॉर्ट्‍स चोरी कर लिए थे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या