ऑस्कर पिस्टोरियस को मिला 'जीवनदान'

Webdunia
गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (23:13 IST)
FILE
दोनों कृत्रिम पैरों के साथ दौड़ने वाले ऑस्कर पिस्टोरियस के ओलिंपिक अभियान को गुरुवार को जीवनदान मिला जब अपील दायर करने के बाद दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को होने वाले चार गुणा चार मीटर रिले दौड़ के फाइनल में जगह मिल गई।

पिस्टोरियस ने यह खबर सुनने के बाद ट्‍वीट किया कि हमारा अभियान जारी है। हम फाइनल में पहुंच गए हैं। ओफेनट्से के बाहर होने के बाद टीम प्रबंधन ने विरोध दर्ज कराया और हमें लेन नौ में जगह मिल गई है। इवानजिल उनकी जगह लेंगे।

उन्होंने कहा कि हम फाइनल में उतरेंगे। इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते। पच्चीस वर्षीय पिस्टोरियस का ओलिंपिक अभियान इससे पहले उस समय समाप्त लग रहा था जब उनकी टीम के दूसरे चरण के धावक ओफेनस्टे मोगावाने कीनिया के विन्सेंट किलू से टकराने के बाद ट्रैक पर गिर गए थे। मोगावाने का बायां कंधा खिसक गया है।

किलू ने कहा था कि उन्हें मोगावने के स्पाइक्स लगे, लेकिन उनकी टीम वीडियो साक्ष्य देखने के बाद राजी हो गई है कि उन्हीं की गलती थी। आयोजकों ने किलू की गलती के कारण कीनिया को डिसक्वालीफाई कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने कीनिया के बाहर होने के बाद अपील की थी।

एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ ने एक बयान में कहा कि अपील पर जूरी ने बैठक की और इस बात पर सहमत हुई कि दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में जाना चाहिए भले ही टीम रेस पूरी नहीं कर पाई। इस तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए कि कीनिया प्रकरण से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका लेन नौ में अतिरिक्त टीम के रूप में दौड़ेगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]