ओलिम्पिक में राजसिंह होंगे कुश्‍ती दल के प्रमुख

Webdunia
FILE
भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राजसिंह को 27 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन ओलिम्पिक के लिए भारतीय कुश्ती दल का प्रमुख बनाया गया है।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने पहलवानों के लिए सोमवार को यहां आयोजित शुभकामना समारोह में यह घोषणा की। समारोह में ओलिम्पिक में हिस्सा लेने जा रहे पांचों भारतीय पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, नरसिंह यादव, अमित कुमार और गीता फोगट मौजूद थे।

समारोह में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पूरे देशवासियों की उम्मीदें इन पहलवानों पर टिकी हुई हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पहलवान लंदन ओलिम्पिक में देश का नाम रोशन करेंगे।

कुश्ती दल के प्रमुख बने राजसिंह ने बताया कि भारतीय पहलवान 19 जुलाई को अपने अभ्यास शिविर के लिए बेलारूस के मिंस्क रवाना होंगे जहां से वे 5 अगस्त को सीधे लंदन पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुशील ओलिम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाने के लिए 27 जुलाई को मुख्य कोच विनोद कुमार के साथ लंदन पहुंचेंगे और समारोह में हिस्सा लेने के बाद वापस मिंस्क लौट आएंगे।

राजसिंह ने बताया कि भारतीय पहलवानों के मुकाबले 9 अगस्त से शुरू होने हैं जो 12 अगस्त तक चलेंगे। महिलाओं का 55 किग्रा का मुकाबला 9 अगस्त को, पुरूषों का 55 और 74 किग्रा का मुकाबला 10 अगस्त को। 60 किग्रा का मुकाबला 11 अगस्त को और 66 किग्रा का मुकाबला 12 अगस्त को होगा।

उन्होंने बताया कि मिंस्क में शिविर के लिए इन पहलवानों के साथ कुछ और पहलवान भी जा रहे हैं, जो उन्हें ओलिम्पिक की तैयारी के लिए मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि 55-60 और 74 किग्रा में दो-दो पहलवान मिंस्क में ओलिम्पिक टिकट पा चुके पहलवानों की मदद करेंगे, जबकि 66 किग्रा में तीन पहलवान सुशील की तैयारियों में मदद के लिए मौजूद रहेंगे।

शुभकामना समारोह में भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल, कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जीएस मंडेर, मुख्य कोच विनोद कुमार और कोच यशवीर सिंह, महिला टीम के मुख्य कोच ओपी यादव और कुश्ती महासंघ के सह उपाध्यक्ष अनिल मोदी भी मौजूद थे। कालका पीठ के प्रमुख सुरेन्द्रनाथ अवधूत ने भी समारोह में पहुंचकर पहलवानों को ओलिम्पिक में देश के लिए पदक जीतने का आशीर्वाद दिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या