पदक का रंग बदल बदलकर सुशील खुश

Webdunia
रविवार, 12 अगस्त 2012 (23:55 IST)
WD
लंदन ओलिंपिक में कुश्ती के 66 किग्राग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह इस बार अपने पदक का रंग बदल सके।

लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचने वाले सुशील ने यहां संवाददाताओं से कहा फाइनल में जापानी पहलवान के खिलाफ मैंने अपनी पूरी कोशिश की थी। मैंने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सुशील ने कहा ओलिंपिक स पहले मैंने कहा था कि इस बार मुझे पदक का रंग बदलना है और मुझे खुशी है मैं यह करने में कामयाब रहा।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुर ु महाबली सतपाल, अपने माता-पिता, कोचों और फेडरेशन को देते हुए कहा कि मेरे साथ देशवासियों का आशीर्वाद और प्यार था जिससे मैं कामयाब रहा। मेरी ट्रेनिंग अच्छी रही थी और मुझे पदक जीतने का पूरा भरोसा था।

अगला ओलिंपिक खेलने के बारे में पूछने पर 29 वर्षीय सुशील ने कहा काफी खिलाड़ी शादी के बाद भी खेलते हैं। मैंने भी शादी के बाद पदक जीता। अभी मेरे पास समय है। उम्र मेरे साथ है और मैं कोशिश करता रहूंगा। फाइनल से पहले डिहाइड्रेशन की परेशानी पर सुशील ने कहा कि तकलीफें तो खेल का हिस्सा है।

सुशील खिताबी मुकाबले से पहले 'डिहाइड्रेशन' के शिकार हो गए थे, जिसके कारण वह जापान के तात्सुहिरो योनेमित्सु के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके।

सुशील फाइनल में दोनों राउंड गंवा बैठे। सुशील ने कहा मैं स्वास्थ्य को लेकर कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। चोटें तो खेल का हिस्सा है। सुशील ने कहा मैं स्टेडियम में राष्ट्र धुन सुनना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने साथ ही कहा कि भारतीय कुश्ती के सुनहरे दिन लौट आए हैं।

भारतीय पहलवान को पहले राउंड में बाय मिला था और वह फिर तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंचे थे। सुशील का सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अकझुरेक तानातारोव के साथ तीन राउंड का मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा था जिसका उन पर काफी असर पड़ा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक