फ्रीमैन से प्रेरित हैं सैली पीयरसन

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (10:40 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई सैली पीयरसन ने कहा कि सिडनी ओलिंपिक में कैथी फ्रीमैन की जीत से प्रेरणा लेकर ही वह ओलिंपिक 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही।

फ्रीमैन ने सिडनी ओलिंपिक 2000 में 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था। पीयरसन ने कहा कि उसी को देखकर उनकी ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने की लालसा जागी। उन्होंने 12.35 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया।

पीयरसन ने कहा, ‘यदि मैं 14 सेकंड में भी जीत दर्ज करती तो मुझे कोई परवाह नहीं होती। मैं यह स्वर्ण पदक चाहती थी। मैं पिछले चार साल से इसके लिए मेहनत कर रही था। मैंने सिडनी में कैथी फ्रीमैन को स्वर्ण पदक जीतते हुए देखा था और तब से यह मेरा सपना था। इसलिए यह अविश्वसनीय है।

इस ऑस्ट्रेलियाई ने ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया तथा अमेरिका की बीजिंग ओलिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता डॉन हार्पर को पीछे छोड़ा। हार्पर ने 12.37 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता। अमेरिका की कैली वेल्स ने 12.48 सेकंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या