ब्राजील का सपना तोड़ मैक्सिको ने जीता स्वर्ण

Webdunia
रविवार, 12 अगस्त 2012 (11:10 IST)
FILE
मैक्सिको ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील को 2-1 से हराकर लंदन ओलिंपिक की पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया।

मैक्सिको ने वेम्बली स्टेडियम में रिकॉर्ड 86 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हर लिहाज से शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील का ओलिंपिक में पहली बार स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ दिया।

मैक्सिको ने पहली बार ओलिंपिक फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीता है। ओरिबे पेराल्टा ने 28वें सेकंड में मैक्सिको को आगे किया और फिर 75वें मिनट में हैडर से टीम का दूसरा गोल दाग दिया।

ब्राजील का एकमात्र गोल हल्क ने इंजरी समय में किया। ब्राजील के पास आखिरी सेकंडों में बराबरी करने का मौका था, लेकिन आस्कर का हैडर गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया।

ब्राजील को इस हार के साथ तीसरी बार रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इससे पहले ब्राजील को 1984 और 1988 में भी रजत पदक मिला था। पुरुष फुटबॉल में दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला, जिसने जापान को 2-0 से हराया था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या