मैरीकॉम को मणिपुर सरकार देगी 50 लाख

असम सरकार का 20 लाख के जमीन देने का ऐलान

Webdunia
शुक्रवार, 10 अगस्त 2012 (19:37 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की उपलब्धि की सराहना करते हुए मणिपुर सरकार ने अपनी इस स्टार मुक्केबाज को 50 लाख रुपए, दो एकड़ जमीन और एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद बताया गया कि मैरीकॉम को 50 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। मैरीकॉम को इसके अलावा मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी।

उन्हें उनके मीतई लांगोल गांव में दो एकड़ जमीन भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम की ओलिंपिक उपलब्धि को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि कि मणिपुर की बेटी ने खेल जगत में राज्य का नाम रोशन किया और वे यह सम्मान पाने की हकदार हैं।

असम से मिले 20 लाख : लंदन में देश का नाम रोशन करने वाली मैरीकॉम को असम सरकार ने 20 लाख रुपए के नकद इनाम और राज्य में बॉक्सिंग अकादमी बनाने के लिए भूमि आवंटित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपने संदेश में मणिपुर की मुक्केबाज मैरीकॉम को ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई संदेश दिया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ओलिंपिक में आपकी इस उपलब्धि ने पूरे देश और पूर्वोत्तर राज्यों को गौरवान्वित किया है।

आपकी इस कामयाबी से हमें उम्मीद है कि देश में मुक्केबाजी को एक नई कामयाबी मिलेगी। गोगोई ने सुपर मॉम मैरीकॉम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर मुक्केबाज राज्य में अकादमी खोलना चाहती हैं तो सरकार इसके लिए उन्हें पूरी मदद मुहैया कराएगी। (वार्त ा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]