लंदन पैरालंपिक में हुई 21 लाख टिकटों की बिक्री

Webdunia
गुरुवार, 9 अगस्त 2012 (18:44 IST)
लंदन ओलिंपिक के ठीक बाद शुरू हो रहे पैरालंपिक खेलों के लिए अभी से रिकॉर्ड तोड़ 21 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जो चार वर्ष पहले बीजिंग ओलिंपिक के रिकॉर्ड से तीन लाख अधिक है।

लंदन ओलिंपिक में ब्रिटेन के एथलीटों के शानदार प्रदर्शन और ढेरों पदकों ने भी पैरालंपिक के प्रति लोगों में उत्साह को दोगुना करने में मदद की है। ब्रिटेन ने लंदन ओलिंपिक में वर्ष 1908 के बाद से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इससे पहले पैरालंपिक खेलों के लिए पिछले एक महीने के दौरान छह लाख टिकटों की बिक्री हुई। इसके अलावा उद्घाटन और समापन समारोह सहित कई स्‍पर्धाओं के लिए अभी चार लाख टिकटें और उपलब्ध हैं।

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष क्रावेन ने कहा, पैरालंपिक खेलों के शुरू होने से तीन सप्ताह पूर्व ही रिकॉर्ड तोड़ टिकटों की बिक्री से वह काफी उत्साहित हैं। इससे पता चलता है कि लोगों में इन खेलों के प्रति कितना जोश है।

उन्होंने कहा कि समिति का लक्ष्य हर एक टिकट को बेचना है, ताकि जब तीन सप्ताह बाद खेल प्रारंभ हों तो एथलीट दर्शकों से खचाखचभरे स्टेडियम में अपना प्रदर्शन करें। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या