विकास कृष्णन मामले में भारत ने नहीं की अपील

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (09:22 IST)
भारतीय दल ने मुक्केबाज विकास कृष्णन के ओलिंपिक से विवादास्पद ढंग से बाहर होने को लेकर खेल पंचाट में कोई औपचारिक विरोध दर्ज नहीं कराया है। भारतीय ओलिंपिक दल ने पहले खेल पंचाट में अपील करने की बात कही थी।

PTI
भारतीय दल के अभियान प्रमुख ब्रिगेडियर पी के मुरलीधरन राजा ने एक बयान में कहा कि यह ई-मेल स्पष्ट करने के लिए है कि भारत ने विकास कृष्णन और अमेरिका के एरोल स्पेंस के बीच हुए मुकाबले को लेकर खेल पंचाट में कोई विरोध दर्ज नहीं कराया है।

भारतीय मीडिया में आ रही इस तरह की खबरें गलत है कि खेल पंचाट ने भारत की अपील खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने औपचारिक विरोध दर्ज ही नहीं कराया था तो खेल पंचाट के उसे रद्द करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

राजा ने चार अगस्त को जारी विज्ञप्ति में कहा था कि भारत ने खेल पंचाट के महासचिव मैथ्यू रीब को अपील भेजकर विकास के बाउट का फैसला बदलने को कहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या