स्कार्फ पहन ट्रैक पर उतरी सऊदी एथलीट

Webdunia
FILE
लंदन ओलिंपिक में सऊदी अरब की पहली महिला एथलीट साराह अतर बुधवार को 800 मीटर हीट में शामिल होने के लिए अपने पारंपरिक परिधान में ट्रैक पर उतरी। सऊदी की 19 वर्षीय महिला एथलीट सिर पर स्कार्फ (पूरी आस्तीन की कमीज और पजामी) पहनकर ट्रैक पर उतरी तो सभी की निगाहें उन्हीं पर रहीं।

सऊदी अरब की पहली महिला एथलीट होने के नाते साराह भी दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में काफी उत्साहित नजर आई। आठ धावकों में आखिरी स्थान पर रहीं साराह ने कहा कि मेरे लिए यह कमाल का अनुभव है। साराह ने हीट की विजेता रही केन्या की जैनेथ जेप्कोस्केगी बूसीऐनेई के 43 सेकंड पीछे दो मिनट 44.95 सेकंड में अपनी दौड़ को पूरा किया।

उन्होंने जब अपनी दौड़ पूरी की तब पूरा स्टेडियम तालियां बजा रहा था। साराह ओवरऑल 30वें स्थान पर रहीं। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के लंदन ओलिंपिक में अपनी महिला एथलीटों को भेजने का आग्रह करने के बाद सऊदी अरब की ओर से दो महिला एथलीटों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल टूर्नामेंट में भेजा गया है।

ओलिंपिक में साराह के अलावा जूडोका वोजान अली सेराज अब्दुलरहीम शाहेरकानी ने भी हिस्सा लिया। हालांकि सऊदी अरब के कई रूढ़िवादियों ने महिला एथलीटों के लंदन में हिस्सा लेने की कड़े शब्दों में आलोचना की है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या