90 करोड़ ने देखा ओलिंपिक समारोह

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (18:53 IST)
FILE
लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान पेश किए गए रंगारंग और शानदार कार्यक्रमों का दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ 90 करोड़ लोगों ने लुत्फ उठाया।

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने जारी बयान में बताया कि अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एनबीसी ने ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान सर्वश्रेष्ठ नेटवर्क डाटा रिकॉर्ड किया। हालांकि अमेरिका में टेलीविजन और इंटरनेट पर समारोह के सीधा प्रसारण में देरी होने के कारण एनबीसी को चौतरफा आलो चन ाओं का शिकार होना पड़ा है।

ब्रिटेन में भी ओलिंपिक समारोह को देखने के लिए लोगों का क्रेज इसी से पता चलता है कि इस दौरान देश की करीब 88 प्रतिशत जनसंख्या ने समारोह का सीधा प्रसारण टीवी पर देखा। आईओसी के टीवी एवं मार्केटिंग निदेशक टिमो लूमे ने कहा, मैं यह कहते हुए बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं।

मुझे लगता है कि लंदन ओलिंपिक ने ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर दी है। लंदन ओलिंपिक के उद्घाटन की तस्वीरों का डिजिटल आउटपुट ऑनलाइन तथा मोबाइल फोन पर एक लाख घंटे से भी अधिक कवरेज दर्ज की गई, जबकि बीजिंग ओलिंपिक 2008 के दौरान यह आंकड़ा 40 हजार घंटे तक रहा था।

लंदन पहला शहर देश है, जहां पर ओलिंपिक समारोह का 3डी कवरेज तथा सुपर हाई डेफिनीशन कवरेज देखने को मिला, जिसकी सुविधा वर्तमान में घरों में उपलब्ध नहीं है। इस बीच टिमो ने बताया कि लंदन ओलिंपिक की कई वीडियो को यू ट्यूब पर भी अपलोड किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया था। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]