अब नहीं दौड़ पाएंगे असाफा पॉवेल

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2012 (20:23 IST)
FILE
पूर्व फर्राटा विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के असाफा पॉवेल ग्रोइन की मांसपेशियों में आए खिंचाव के कारण अब इस सत्र में नहीं दौड़ पाएंगे। पॉवेल को रविवार को लंदन ओलिंपिक में फर्राटा दौड़ के फाइनल मुकाबले में चोटिल हो गए थे और अंतिम स्थान पर रहे थे।

पावेल के एजेंट पॉल डोएल ने कहा कि मेडिकल जांच से पता चला है कि उनकी चोट गहरी है और उन्हें इससे उबरने में अभी तीन सप्ताह का समय लगेगा। इस दौरान वे ट्रेनिंग नहीं ले सकेंगे और इस तरह इस सत्र में अब आगे नहीं दौड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि 29 वर्षीय पॉवेल को सर्जरी की जरूरत नहीं है लेकिन अगले वर्ष वे फिर ट्रैक पर वापसी करेंगे।

चार वर्ष पहले बीजिंग ओलिंपिक में पॉवेल की अगुवाई जमैकाई टीम ने चार गुणा 100 मीटर रिले दौड में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता था लेकिन नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर, योहान ब्लैक और उसेन बोल्ट ने 2011 में विश्व चैंपियनशिप में इसमें सुधार कर दिया।

ये सभी धावक लंदन ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे हैं और उनके शनिवार को होने वाले चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में हिस्सा लेने की संभावना है। रविवार को 100 मीटर दौड़ में बोल्ट ने यहां ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता था जबकि ब्लैक ने रजत पर कब्जा किया था। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]