ओलिंपिक ज्योति जलाने वाले पर 'सस्पेंस'

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2012 (22:18 IST)
FC
खेलों के महाकुंभ ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को इन खेलों की ज्योति प्रज्वलित करने की प्रतिष्ठत जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, यह अब भी सस्पेंस बना हुआ है और आयोजन समिति के अध्यक्ष सेबेस्टियन को के इस बयान से सस्पेंस और भी गहरा गया है कि यह फैसला लेना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

सेबेस्टियन को ने रविवार को कहा मैं इस काम के लिए किसी का नाम थोप नहीं रहा हूं। इस पर अब तक निश्चित रूप से कोई फैसला नहीं हुआ है। अंतिम फैसला लेने से पहले उद्घाटन समारोह के आयोजन में जुटी क्रिएटिव टीम से परामर्श किया जाएगा।

सेबेस्टियन को ने कहा कि अपनी पसंद के व्यक्ति को ओलिंपिक ज्योति प्रज्वलित करने की जिम्मेदारी देने का फैसला उनकी विशेषाधिकार में नहीं है और इस पर सभी पक्षों से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। माना जाता है कि ज्योति प्रज्वलन करने वाले शख्स का नाम प्रज्वलन के समय तक गुप्त रखा जाएगा।

लंदन को ओलिंपिक मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुपरस्टार फुटबॉलर डेविड बैकहम के अलावा तमाम नामचीन सितारों को यह जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें लगती रही हैं।

हालांकि बैकहम खुद कह चुके हैं वह ओलिंपिक ज्योति प्रज्वलित करने के काबिल नहीं हैं और यह जिम्मेदारी किसी एक ऐसे एथलीट को दी जानी चाहिए, जिसने ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीता है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या