संगीत की दुनिया के जगमग सितारे रहमान

भाग्येश सूर्य लग्न में प्रबल दिलाएगा और सफलता

पं. अशोक पँवार 'मयंक'
ND

भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में पहली बार इतिहास रचने वाले जाने- माने फिल्म संगीतकार ए.आर.रहमान के सितारें बुलंदी पर है। किसी ने सोचा भी न था कि तमिलनाडु के मध्यमवर्गीय परिवार में अल्लारखा नाम से जन्में ए.आर. रहमान एक दिन इतनी ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे।

ए.आर.रहमान का जन्म 6 जनवरी 1966 में धनु लग्न तुला नंवाश में हुआ। यही वजह है कि आज हॉलीवुड के प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड को प्राप्त कर संगीत की दुनिया में उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। स्लमडॉग मिलियनेयर में संगीत से चर्चा में आए रहमान का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।

स्वयं रहमान का मानना है कि वे इस फिल्म के गीत व संगीत के बल पर ऑस्कर का दावा रखते हैं। सारे देश की दुआओं से रहमान की यह आस भी पूरी हो गई है। आमिर ने भी इस अवार्ड के लिए जी तोड़ मेहनत की। लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया।

आइए देखते हैं क्या कहते हैं रहमान के सितारे -

ND
आपका सूर्य, नवम भाग्य स्थान का स्वामी होकर लग्न में विराजमान है। यह सूर्य इसलिए भी प्रबल है क्योंकि दशमेश व सप्तमेश बुध के साथ गुरु की राशि में होकर बुधादित्य योग लेकर स्थित है। जिसका भाग्य व राज्य भाव बलवान हो उन्हें सफलता अवश्य मिलती है। आपका राशि स्वामी बुध व गुरु में समसप्तक योग भी है। सप्तम भाव में चन्द्र के साथ होने से गजकेसरी योग भी बन रहा है। पंचम भाव मनोरंजन का कारक है। यहाँ मंगल उच्च का होकर संगीत के कारक शुक्र के साथ है।

यही कारण है कि संगीत की दुनिया में पहचान बनाने मे इन ग्रहों का विशेष योगदान रहा। पराक्रम स्थान तृतीय भाव का स्वामी शनि व धन भाव द्वितीय का स्वामी पराक्रम मे होने से ही रहमान आज इस शीर्ष पर है। मिथुन राशि वाले वैसे भी जीवट प्रवृत्ति के होते हैं। उन्हें अपने बल पर ही सब कुछ मिलता है। अनुभव में आया है कि जिनका जन्म नक्षत्र का स्वामी उच्च का हो या स्वराशि का हो या मित्र राशि का हो तो ऐसा जातक निश्चित ही किसी न किसी क्षेत्र में सफल होता है।

ठीक उसी प्रकार आपका नक्षत्र स्वामी भी उच्च का है। इस प्रकार देखा जाए तो आपकी ऑस्कर पाने की दावेदारी ग्रहों के हिसाब से पुख्ता हो रही थी। ग्रहों की चाल रहमान के पक्ष में चल रही है इसी कारण ऑस्कर रहमान के हाथों में सजा हुआ दिखाई दे रहा हैं। सारे भारतीयों के लिए इससे बढ़कर कोई और खुशी नहीं हो सकती।
Show comments

सोनाक्षी सिन्हा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर निकिता रॉय इस दिन सिनमाघरों में देगी दस्तक

जब वी मेट के लिए बॉबी देओल ने की थी खूब मेहनत, लेकिन उन्हें ही कर दिया गया बाहर

UK में धमाल मचाएंगे सलमान खान, द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर का हुआ ऐलान

नसीरुद्दीन शाह की रिश्तेदार थीं सुरेखा सीकरी, जानिए दोनों के बीच का खास रिश्ता

फिल्म 'जाट' पर विवाद के बाद मेकर्स ने हटाया सीन

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष