Hanuman Chalisa

अक्षय तृतीया : सुख-सौभाग्य हेतु करें शिव-पार्वती का पूजन

Webdunia
* अक्षय तृतीया पर्व की शुभता एवं धार्मिक महत्व जानिए
 
 
अक्षय तृतीया में सतयुग किंतु कल्पभेद से त्रेतायुग की शुरुआत होने से इसे युगादि तिथि भी  कहा जाता है। वैशाख मास में भगवान भास्कर की तेज धूप तथा प्रचंड गर्मी से प्रत्येक जीवधारी  भूख-प्यास से व्याकुल हो उठता है इसलिए इस तिथि में शीतल जल, कलश, चावल, चने, दूध,  दही, खाद्य व पेय पदार्थों सहित वस्त्राभूषणों का दान अक्षय व अमिट पुण्यकारी माना गया है।
 
ग्रीष्म ऋतु का आगमन व लहलहाती फसल से लोगों में खुशी का संचार होता है। इसके साथ  ही विभिन्न व्रत-पर्वों की भी दस्तक सुनाई देने लगती है। धर्म व मानव मूल्यों की रक्षा हेतु  श्रीहरि विष्णु देशकाल के अनुसार अनेक रूपों को धारण करते हैं जिसमें भगवान परशुराम,  नर-नारायण, हयग्रीव के 3 पवित्र व शुभ अवतार अक्षय तृतीया को उदय हुए। 

क्यों है शास्त्रों में अक्षय तृतीया का दिन खास, जानें 11 विशेष बातें...
 
सुख, शांति, सौभाग्य तथा समृद्धि हेतु इस दिन शिव-पार्वती और नर-नारायण के पूजन का  विधान है। इस दिन श्रद्धा विश्वास के साथ व्रत रख जो प्राणी गंगा-जमुनादि तीर्थों में स्नान कर  अपनी शक्तिनुसार देवस्थल व घर में ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ, होम, देव-पितृ तर्पण, जप, दानादि  शुभ कर्म करते हैं उन्हें उन्नत व अक्षय फल की प्राप्ति होती है। तृतीया तिथि मां गौरी की  तिथि है, जो बल-बुद्धिवर्धक मानी गई है अत: सुखद गृहस्थ की कामना से जो भी विवाहित  स्त्री-पुरुष इस दिन मां गौरी व संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करते हैं उनके सौभाग्य में वृद्धि  होती है। 
 
यदि अविवाहित इस दिन श्रद्धा-विश्वास से प्रभु शिव व माता गौरी को परिवार सहित शास्त्रीय  विधि से पूजते हैं, तो उन्हें सफल व सुखद वैवाहिक सूत्र में जुड़ने का पवित्र अवसर मिलता है।  वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन यानी अक्षय तृतीया में पूजा, जप-तप, दान,  स्नानादि शुभ कार्यों का विशेष महत्व तथा फल रहेगा। 
 
इस तिथि का जहां धार्मिक महत्व है वहीं यह तिथि व्यापारिक रौनक बढ़ाने वाली भी मानी गई  है। इस दिन स्वर्णादि आभूषणों की खरीद-फरोख्त को बहुत ही शुभ माना जाता है जिससे  आभूषण निर्माता व विक्रेता अपने प्रतिष्ठानों को बड़े ही सुन्दर ढंग से सजाते हैं। अक्षय तृतीया  के दिन बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। अक्षय तृतीया सुख-शांति व सौभाग्य में निरंतर वृद्धि  करने वाली है। इस परम शुभ अवसर का जैसा नाम वैसा काम भी है अर्थात 'अक्षय' जो कभी  क्षय यानी नष्ट न हो, ऐसी युगादि तिथि में किए गए शुभ व धर्मकार्य वृद्धिदायक व अक्षय  रहते हैं और जीवन के दुर्भाग्य का अंत होता है।
 
मानव कल्याण की इच्छा से धर्मशास्त्रों में पुण्य शुभ पर्व की कथाओं की आवृत्ति हुई है।  जिसमें अक्षय तृतीया का व्रत भी प्रमुख है, जो अपने आप में स्वयंसिद्ध है। इसी दिन श्री  बद्रीनारायण धाम के पट खुलते हैं, श्रद्धालु भक्त प्रभु की अर्चना-वंदना करते हुए विविध नैवेद्य  अर्पित करते हैं।
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Budh vakri gochar 2025: बुध ग्रह ने चली वक्री चाल, जानिए क्या होगा 12 राशियों का राशिफल

Vivah Panchami upaay : विवाह पंचमी पर किए जाने वाले 5 मुख्य उपाय

Dreams and Destiny: सपने में मिलने वाले ये 5 अद्‍भुत संकेत, बदल देंगे आपकी किस्मत

Sun Transit 2025: सूर्य के वृश्‍चिक राशि में जाने से 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

Margashirsha Month 2025: आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं तो मार्गशीर्ष माह में करें ये 6 उपाय

सभी देखें

धर्म संसार

गीता जयंती पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में जानें और जीते लाखों के ईनाम

Margashirsha Amavasya: मार्गशीर्ष अमावस्या कब है, 19 या 20 नवंबर? जानें शुभ मुहूर्त

Gita jayanti 2025: इस वर्ष 2025 में कब है गीता जयंती?

Vakri Guru Fal: बृहस्पति का कर्क राशि में वक्री गोचर, 3 राशियों को रहना होगा संभलकर

सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर, 3 राशियों को रहना होगा 1 माह तक सतर्क

अगला लेख