देश में दो दिन मनेगा नववर्ष उत्सव

Webdunia
- डॉ. रामकृष्ण डी. तिवार ी
ND

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नववर्ष का शुभारंभ तथा चैत्री नवरात्र घट स्थापना का मुहूर्त होता है। लगभग तीन से चार वर्षों में इसमें मतभेद उत्पन्न होने का मुख्य आधार यह है कि ग्रह का परिवर्तन तिथि, नक्षत्र, योग, करण का प्रवेश काल भारतीय स्टेंडर्ड टाइम से रहती है जबकि वार का प्रवेश सूर्योदय से संबंधित है। जो कि स्थानानुसार भिन्न-भिन्न रहता है।

नववर्ष का प्रवेश सूर्योदय तिथि व वार से संबंधित है। इस वर्ष प्रतिपदा तिथि दिनांक 7 अप्रैल 08 को प्रातः 6 बजकर 9 मि. तक है। जिन स्थानों पर सूर्योदय सोमवार 7 अप्रैल 08 को 6 बजकर 9 मि. के पूर्व हो रहा है वहाँ पर उदयातिथि अनुसार वर्ष का प्रारंभ 7 अप्रैल 08 को होगा। लेकिन जिन स्थानों पर सूर्योदय 6 बजकर 9 मि. के उपरांत होगा, उन स्थानों पर नववर्ष का प्रारंभ 6 अप्रैल 08 रविवार को होगा क्योंकि 7 अप्रैल 08 को इन स्थानों पर प्रतिपदा तिथि का क्षय हो गया है।

इसलिए अमावस्यायुक्त प्रतिपदा को नववर्ष आरंभ होने का शास्त्रीय सिद्धांत है। पाठकों की सुविधा के लिए किसी दिन किस नगर में नववर्ष आरंभ, गुड़ी पड़वा या वसंत नवरात्र घटस्थापन होगी। उसकी सूची इस प्रकार है- जहाँ पर रविवार को घट स्थापना या वर्ष आरंभ है वहाँ पर दिन 9 बजकर 25 मि. के पश्चात ही नववर्ष कर्म करना चाहिए।
  प्रतिपदा तिथि दिनांक 7 अप्रैल 08 को प्रातः 6 बजकर 9 मि. तक है। जिन स्थानों पर सूर्योदय सोमवार 7 अप्रैल 08 को 6 बजकर 9 मि. के पूर्व हो रहा है वहाँ पर उदयातिथि अनुसार वर्ष का प्रारंभ 7 अप्रैल 08 को होगा।      


दिनांक 6 अप्रैल 08 रविवार को नववर्ष आरंभ वाले शहर हैं- इंदौर, खंडवा, उज्जैन, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद, (गुजरात व राजस्थान), अकोला, मुंबई, पुणे, सोलापुर, बंगलोर, औरंगाबाद, जलगाँव, धार, भुसावल, रतलाम, नीमच, झाबुआ, बदनावर, बड़नगर,बड़वाह, भीकनगाँव, महू, मनासा, मंदसौर, महेश्वर, सेंधवा, शाजापुर, शुजालपुर, मनावर, दाहोद, खरगोन।

दिनांक 7 अप्रैल 08 सोमवार को नववर्ष प्रारंभ होने वाले स्थान हैं- चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, दिल्ली, अलीगढ़, इलाहाबाद, झाँसी, नागपुर, हैदराबाद, ग्वालियर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, अमरावती, आगरा, इटावा, कोलकाता, बनारस, चित्रकूट, छतरपुर, देहरादून, भोपाल, रीवा, सागर, अमरकंटक, अंबिकापुर, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, कोरबा, खमरिया, खुरई, गाडरवाड़ा, गोहद, चंदेरी, छिंदवाड़ा, दतिया, नरसिंहगढ़, नरसिंहपुर, पचमढी, पन्ना, पिपरिया, बस्तर, बारा-सिवनी, बैतूल, भाटापारा, भिण्ड, मंडला, महासमुंद, मुलताई, राजनांदगाँव, रेहली, विदिशा, शहडोल, सतना, सिवनी, सोहागपुर।

उपर्युक्त प्रमुख नगरों में वर्ष आरंभ इस प्रकार ही मनाना शास्त्र सम्मत है। इस प्रकार का भेद भविष्य में भारत में 24 वर्ष पश्चात पुनः आएगा। इस संवत्सर का नाम 'प्लव' है जिसके फल में शास्त्रों में फल है कि वर्षा अधिक होगी।

कुछ स्थानों पर बाढ़ के फलस्वरूप जन-धन हानि होगी। जनता में रोगों की अधिकता एवं प्राकृतिक आपदा का सामना कृषि के क्षेत्र में विशेष होगा। आमजन को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

Show comments

तंत्र साधना और अघोरियों के गढ़ माने जाने वाले कामाख्या मंदिर के रहस्य जानकर हो जाएंगे दंग

देवी का ऐसा मंदिर जहां नहीं है कोई मूर्ति, पवित्र अग्नि की होती है पूजा

Shani Gochar : क्रूर ग्रह शनि करेंगे शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत

Sukra Gochar : शुक्र ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, 6 राशियों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Sarvapitri amavasya 2024: सर्वपितृ अमावस्या पर इन 12 को खिलाएं खाना, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

नवरात्रि में चेहरे की चमक को बनाए रखेंगी ये 5 गजब की Festive Skincare Tips

Jitiya Vrat: जितिया व्रत 2024, जानें जीवित्पुत्रिका पर्व के बारे में

नवरात्रि फलाहार में ट्राय करें यह लाजवाब रेसिपी, जानें कैसे बनाएं

16 shradh paksha 2024: पितरों के उद्धार के लिए एकादशी का श्राद्ध जरूर करें, मिलेगी सद्गति

Mahalaxmi Vrat 2024 : अंतिम महालक्ष्मी व्रत आज, जानें नियम और लक्ष्मी प्राप्ति के 12 मंत्र