श्रावण की तीज : सुहागिनों का खास त्योहार

Webdunia
Teej of Shravan

हरियाली तीज महिलाओं में उत्साह और उमंग भर देती है। हर वर्ग की महिलाओं में इस त्योहार को मनाने का ढंग अलग होता है। इस दिन जहां जाओ वहां महिलाओं के हाथ खूबसूरत चूड़ियों और मेहंदी से सजे हुए दिखते हैं।

श्रावण के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं में उत्साह और उमंग से भर देता है। भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित हरियाली तीज की तैयारियां महिलाएं एक महीने पहले से ही प्रारंभ कर देती हैं।


FILE


उस दिन क्या पहनना है, मेकअप कैसा होगा, चूड़ियां किस रंग की होंगी, पैरों में चप्पल किस स्टाइल की होंगी और गहने कैसे होंगे... इस तरह की तैयारियां सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं, बल्कि कुंआरी लड़कियां भी शुरू कर देती हैं। इन दिनों बाजार की रंगत भी देखते ही बनती है।

महिलाओं की हर फरमाइश और ख्वाबों को पूरा करने को तैयार बाजार में मानो प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है। हाई सोसाइटी की महिलाएं हो या मध्यवर्ग की या फिर छोटे तबके की... सभी के लिए यह दिन बड़ा खास होता है। लेकिन सभी तबके की महिलाओं में इस त्योहार को मनाने का ढंग अलग होता है।


FILE


जहां जाओ वहां महिलाओं के हाथ खूबसूरत चूड़ियों और मेहंदी से सजे होते दिखते हैं। देश के हर कोने में मनाए जाने वाले इस त्योहार में महिलाओं को मायके जाने का मौका तो मिलता ही है साथ ही सजने संवरने का भी भरपूर मौका मिलता है।

जसविंदर के अनुसार पहले हरियाली तीज के मायने ही कुछ और थे। मेरे पीहर से मेरे भाई मुझे लेने आ जाते थे।

FILE


इतना ही नहीं, हरियाली तीज का इंतजार और उसकी तैयारियां मैं 15 दिन पहले से शुरू कर देती थी क्योंकि इस दिन के बहाने मुझे मायके जाने का मौका मिल जाता था और मायके में मेरी और भी शादीशुदा सहेलियां इसी दिन आती थीं फिर मिल-जुल कर हम झूला झूलते। न कोई रोक-टोक, बस एक हफ्ते मस्ती-ही मस्ती। लेकिन अब तो मानो सभी चीजें बदल-सी गई हैं।

लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं कहती हूं कि इस तीज के त्योहार को सभी महिलाओं को मनाना चाहिए। मैं अपनी बहुओं को हरियाली तीज पर पैसे दे देती हूं, ताकि वह अपनी मनपंसद चूड़ियां खरीदे लें और मेहंदी लगवा लें। हालांकि मैं चाहती हूं कि वह भी इस तीज पर मायके जाएं लेकिन बच्चों की पढ़ाई की वजह से वह मायके नहीं जा पातीं, बल्कि ससुराल में ही हरियाली तीज मना लेती हैं ।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

राहु, शनि और गुरु का गोचर 4 राशियों के लिए है बहुत शानदार, साल के अंत तक मिलेगा शुभ समाचार

सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण 6 मिनट से ज्यादा, आधी धरती पर छा जाएगा अंधेरा

रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में आई है ये 5 ट्रेंडी राखियां, जरूर करें ट्राई

शनि का मीन, राहु का कुंभ, केतु का सिंह और गुरु का मिथुन में गोचर होने से 3 राशियां ही रहेंगी बचकर

इस बार रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बांधें इन 4 में से कोई एक परंपरागत राखी, होगा बहुत शुभ

सभी देखें

धर्म संसार

05 अगस्त 2025 : आपका जन्मदिन

05 अगस्त 2025, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

श्रावण मास की पूर्णिमा का क्या है महत्व, जानिए 5 अचूक उपाय

Sawan Putrada Ekadashi 2025: श्रावण पुत्रदा एकादशी की पौराणिक कथा

जगन्नाथ पुरी क्षेत्र से मिला एक और अशुभ संकेत, पवित्र नेमाल वृक्ष को काटा, क्या अब होगा महाविनाश?