श्रावण की तीज : सुहागिनों का खास त्योहार

Webdunia
Teej of Shravan

हरियाली तीज महिलाओं में उत्साह और उमंग भर देती है। हर वर्ग की महिलाओं में इस त्योहार को मनाने का ढंग अलग होता है। इस दिन जहां जाओ वहां महिलाओं के हाथ खूबसूरत चूड़ियों और मेहंदी से सजे हुए दिखते हैं।

श्रावण के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं में उत्साह और उमंग से भर देता है। भगवान शंकर और माता पार्वती को समर्पित हरियाली तीज की तैयारियां महिलाएं एक महीने पहले से ही प्रारंभ कर देती हैं।


FILE


उस दिन क्या पहनना है, मेकअप कैसा होगा, चूड़ियां किस रंग की होंगी, पैरों में चप्पल किस स्टाइल की होंगी और गहने कैसे होंगे... इस तरह की तैयारियां सिर्फ विवाहित महिलाएं ही नहीं, बल्कि कुंआरी लड़कियां भी शुरू कर देती हैं। इन दिनों बाजार की रंगत भी देखते ही बनती है।

महिलाओं की हर फरमाइश और ख्वाबों को पूरा करने को तैयार बाजार में मानो प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाती है। हाई सोसाइटी की महिलाएं हो या मध्यवर्ग की या फिर छोटे तबके की... सभी के लिए यह दिन बड़ा खास होता है। लेकिन सभी तबके की महिलाओं में इस त्योहार को मनाने का ढंग अलग होता है।


FILE


जहां जाओ वहां महिलाओं के हाथ खूबसूरत चूड़ियों और मेहंदी से सजे होते दिखते हैं। देश के हर कोने में मनाए जाने वाले इस त्योहार में महिलाओं को मायके जाने का मौका तो मिलता ही है साथ ही सजने संवरने का भी भरपूर मौका मिलता है।

जसविंदर के अनुसार पहले हरियाली तीज के मायने ही कुछ और थे। मेरे पीहर से मेरे भाई मुझे लेने आ जाते थे।

FILE


इतना ही नहीं, हरियाली तीज का इंतजार और उसकी तैयारियां मैं 15 दिन पहले से शुरू कर देती थी क्योंकि इस दिन के बहाने मुझे मायके जाने का मौका मिल जाता था और मायके में मेरी और भी शादीशुदा सहेलियां इसी दिन आती थीं फिर मिल-जुल कर हम झूला झूलते। न कोई रोक-टोक, बस एक हफ्ते मस्ती-ही मस्ती। लेकिन अब तो मानो सभी चीजें बदल-सी गई हैं।

लोग मुझसे पूछते हैं तो मैं कहती हूं कि इस तीज के त्योहार को सभी महिलाओं को मनाना चाहिए। मैं अपनी बहुओं को हरियाली तीज पर पैसे दे देती हूं, ताकि वह अपनी मनपंसद चूड़ियां खरीदे लें और मेहंदी लगवा लें। हालांकि मैं चाहती हूं कि वह भी इस तीज पर मायके जाएं लेकिन बच्चों की पढ़ाई की वजह से वह मायके नहीं जा पातीं, बल्कि ससुराल में ही हरियाली तीज मना लेती हैं ।

( समाप्त)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया से शुरू होंगे इन 4 राशियों के शुभ दिन, चमक जाएगा भाग्य

Astrology : एक पर एक पैर चढ़ा कर बैठना चाहिए या नहीं?

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव में वोट देकर सुधारें अपने ग्रह नक्षत्रों को, जानें मतदान देने का तरीका

100 साल के बाद शश और गजकेसरी योग, 3 राशियों के लिए राजयोग की शुरुआत

Saat phere: हिंदू धर्म में सात फेरों का क्या है महत्व, 8 या 9 फेरे क्यों नहीं?

सभी देखें

धर्म संसार

vaishkh amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर कर लें मात्र 3 उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

08 मई 2024 : आपका जन्मदिन

08 मई 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Akshaya tritiya : अक्षय तृतीया का है खास महत्व, जानें 6 महत्वपूर्ण बातें

kuber yog: 12 साल बाद बना है कुबेर योग, 3 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ के धन, सुखों में होगी वृद्धि