अवरोह बहता आता था पानी की तरह

भीमसेन जोशी के गाए राग को सुनने की स्मृति

Webdunia
NDND
संगीत संसार के लिए यह क्षण आनंद की रागिनी में डूब जाने का है। शास्त्रीय संगीत के विलक्षण कलाकार पंडित भीमसेन जोशी भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किए जाएँगे। कवि मंगलेश डबराल ने उन पर सुंदर भावपूर्ण रचना लिखी है। वेबदुनिया पाठकों के लिए प्रस्तुत है मंगलेश डबराल की संवेदनशील रचना :

राग दुर्गा

एक रास्ता उस सभ्यता तक जाता था

जगह-जगह चमकते थे उसके पत्थर

जंगल में घास काटती स्त्रियों के गीत पानी की तरह

बहकर आ रहे थे

किसी चट्टान के नीचे बैठी चिड़िया

अचानक अपनी आवाज से चौंका जाती थी

दूर कोई लड़का बाँसुरी पर बजाता था वैसे ही स्वर

एक पेड़ कोने में सिहरता खड़ा था

कमरे में थे मेरे पिता

अपनी युवावस्था में गाते सखि मोरी रूम-झूम

कहते इस गाने से जल्दी बढ़ती है घास

सरलता से व्यक्त होता रहा एक कठिन जीवन

वहाँ छोटे-छोटे आकार थे

बच्चों के बनाए हुए खेल-खिलौने घर-द्वार

आँखों जैसी खिड़कियाँ

मैंने उनके भीतर जाने की कोशिश की

देर तक उस संगीत में खोजता रहा कुछ

जैसे वह संगीत भी कुछ खोजता था अपने से बाहर

किसी को पुकारता किसी आलिंगन के लिए बढ़ता

बीच-बीच में घुमड़ता उठता था हारमोनियम

तबले के भीतर से आती थी पृथ्वी की आवाज

वह राग दुर्गा था यह मुझे बाद में पता चला

जब सब कुछ कठोर था और सरलता नहीं थी

जब आखिरी पेड़ भी ओझल होने को था

और जगह-जगह भटकता था सोचता हुआ वह क्या था

जिसकी याद नहीं आई

जिसके न होने की पीड़ा नहीं हुई

तभी सुनाई दिया मुझे राग दुर्गा

सभ्यता के अवशेष की तरह तैरता हुआ

मैं बढ़ा उसकी ओर

उसका आरोह घास की तरह उठता जाता था

अवरोह बहता आता था पानी की तरह।


( साभार : आवाज भी एक जगह है)

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या बच्चे में पंजों पर चलने की आदत का न्यूरोलॉजिकल समस्या से है संबंध, किन बातों पर ध्यान देना है ज़रूरी

टेंशन मिटाने के लिए करिए बॉक्स ब्रीदिंग, तनावमुक्त रहने के लिए ये है प्रभावी तकनीक

क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर का होता है खतरा ? जानिए सच्चाई

इस आटे की रोटी खाकर 50 उम्र में भी फिट हैं शिल्पा शेट्टी, जानें उनकी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल

लंबे समय तक खड़े रहने से होने वाली थकान दूर करती हैं ये 5 आसान एक्सरसाइज

सभी देखें

नवीनतम

प्रकृति प्रदत्त वाणी एवं मनुष्य कृत भाषा!

विवाह पंचमी पर श्रीराम-सीता को अर्पित करें यह खास भोग, नोट करें रेसिपी (पढ़ें Step by step)

यामी गौतम की दमकती त्वचा का राज हैं ये देसी नुस्खे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में हीटर चलाते समय कभी ना करें ये गलतियां, हो सकता है सेहत के लिए खतरा

सर्दियों में कर रही हैं शादी तो जरूर अपनाएं ये 6 रूटीन, हेल्थ और स्किन दोनों को मिलेंगे फायदे