विनेश फोगाट के पदक पर फैसला आज, CAS ने पूछे 3 सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 13 अगस्त 2024 (11:11 IST)
Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पदक मिलेगा या नहीं, इसका फैसला आज हो जाएगा। CAS ने इस मामले में विनेश से 3 सवाल पूछे हैं, इनके जवाब ही उसके पदक तक पहुंचने का रास्ता साफ कर सकते हैं।
 
CAS के जज ने विनेश से सवाल किया कि क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन देना है? विनेश से पूछा गया है कि क्या क्यूबा की रेसलर आपके साथ सिल्वर मेडल शेयर कर लेंगी? भारतीय रेसलर से सवाल किया गया है कि आपको अपील का फैसला सार्वजनिक घोषणा से चाहिए या गोपनीय तरीके से निजी तौर। विनेश को इन सवालों के जवाब ईमेल के जरिए देना है।
 
क्या हुआ था विनेश के साथ : विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं। उनके फाइनल में जाने से देश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल के लिए मुकाबला नहीं खेल सकी थीं।
 
इतिहास रच सकती है विनेश : विनेश ने इस मामले के खिलाफ CAS में अपील की थी और इस मामले पर फैसला आज आ सकता है। अगर फैसला विनेश के फेवर में आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिलेगा और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
 
विनेश की तरफ से चार वकीलों चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने उनका पक्ष रखा। बाद में भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भी इस मामले में आईओए की तरफ से विनेश की पैरवी की थी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख