53 किग्रा में अंतिम पंघाल को देख 50 किग्रा में ट्रायल की जिद की थी विनेश फोगाट ने

WD Sports Desk
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (13:22 IST)
विनेश फोगाट के लिए मंगलावार का दिन जितना सुखद था उतना ही दुखद बुधवार का दिन रहा। 50 किलो ग्राम वर्ग से ज्यादा का वजन होने के कारण उन्हें फाइनल मैच  से अयोग्य घोषित किया गया है। लेकिन यह दर्शकों को आकस्मिक लग रहा होगा। विनेश फोगाट ने कम वजन में जाने की जिद्द मार्च में शुरु हुए ट्रायल्स से ही शुरु कर दी थी।

मार्च में शुरु हुए ट्रायल्स में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किलो और 53 किलो वर्ग में चयन ट्रायल शुरू नहीं होने दिये थे और अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा था कि 53 किलो भारवर्ग के आखिरी ट्रायल ओलंपिक से पहले करवाए जाएंगे ।डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने और लंबे चले प्रदर्शन की अगुवाई करने वाली विनेश 50 किलोवर्ग के ट्रायल के लिये यहां साइ केंद्र पहुंची थी।

वह प्रदर्शन से पहले 53 किलोवर्ग में उतरती थी लेकिन उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण उसने अपना भारवर्ग कम किया था।विनेश ने लिखित आश्वासन की मांग करते हुए प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं होने दी थी। उसने 50 किलो और 53 किलो दोनों में भाग लेने की अनुमति मांगी जिससे अजीब स्थिति बन गई थी । इससे 50 किलो भारवर्ग में उतरे पहलवान शिकायत करने लगे थे।

ट्रायल के दौरान मौजूद एक कोच ने कहा था ,‘‘ विनेश सरकार से आश्वासन चाहती है। उसे डर है कि अगर WFI के हाथ में फिर कमान आ गई तो चयन नीति बदल सकती है। पर सरकार इस पर आश्वासन कैसे दे सकती है। सरकार चयन मामलों में दखल नहीं दे सकती।’’उन्होंने कहा ,‘‘ शायद वह अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। वह अगर 50 किलो ट्रायल में हार गई तो यह सुनिश्चित करना चाहती है कि 53 किलो में भी दौड़ में बनी रहे।’’<>

सम्बंधित जानकारी

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

नवदीप के स्वर्ण और सिमरन के कांस्य ने पैरालंपिक में भारत को 29 पदकों तक पहुंचाया

Duleep Trophy 2024: मानव सुथार के सात विकेट की मदद से भारत सी ने दलीप ट्रॉफी मैच में भारत डी को हराया

Duleep Trophy में ऋषभ पंत ने 34 गेंदो में अर्धशतक जड़ बटोरी सुर्खियां (Video)

रविवार दोपहर को शुरु होगा भारत बनाम चीन हॉकी मैच, यहां देखे

शरद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स में भरी ऊंची उड़ान

अगला लेख