Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

17 करोड़ से अधिक भारतीय फैंस ने 1500 करोड़ मिनट तक देखा पेरिस ओलंपिक

हमें फॉलो करें 17 करोड़ से अधिक भारतीय फैंस ने 1500 करोड़ मिनट तक देखा पेरिस ओलंपिक

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (18:13 IST)
पेरिस ओलंपिक 2024 के वायकॉम 18 के प्रसारण ने भारत में डिजिटल और लीनियर प्लेटफॉर्म पर 17 करोड़ से अधिक रिकार्ड दर्शकों ने खेलों का आनंद लिया।जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर मुफ़्त में उपलब्ध कवरेज को 1500 करोड़ मिनट से अधिक समय तक देखा गया।

ओलंपिक के कार्यक्रम का प्रसारण अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में किया गया। पिछले ओलंपिक की तुलना में व्यापक कवरेज के जरिए विज्ञापन राजस्व में 2.6 गुना वृद्धि हुई। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रसारण के दौरान दर्शकों को उस खेल से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकारी दी गई।
webdunia

वायाकॉम 18 डिजिटल के मुख्य कार्यकारी किरण मणि ने कहा, “पेरिस ओलंपिक 2024 इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि कैसे भारतीय दर्शकों के बीच गैर-क्रिकेट खेल की लोकप्रियता बढ़ रही है। दर्शकों की संख्या और उत्साही विज्ञापनदाता भागीदारी दोनों ही इस बात की गवाह हैं। हमारा ओलंपिक कवरेज न केवल एक विश्व स्तरीय उत्पादन था, बल्कि इसने दर्शकों को स्टूडियो विशेषज्ञों (पूर्व ओलंपियन) के साथ स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री, आकर्षक कहानी तथा दो सप्ताह तक हर स्पर्धा के सीधे प्रसारण का आकर्षक और नॉन-लाइव कवरेज देखने की अनुमति दी।”

उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास खेल देखने के अनुभव में लगातार वृद्धि करना है, सभी स्क्रीन पर और लंबे समय तक खेल प्रशंसकों को जोड़े रखना है, जबकि विज्ञापनदाताओं को अपने उपभोक्ताओं तक सबसे प्रभावी ढंग से पहुँचने के रास्ते और अवसर प्रदान करना है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैरालंपिक सिर्फ एक और प्रतियोगिता मानती है भारत की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा