टिकट कलेक्टर स्वप्निल कुसाले ने जीता भारत के लिए तीसरा मेडल, धोनी को मानते हैं अपना आदर्श

WD Sports Desk
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (14:20 IST)
(Credit :SAI Media/X)

Paris Olympics 2024 Swapnil Kusale : भारत के लिए तीसरा पदक : पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता तीसरा पदक, भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में कांस्य पदक जीता। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले केवल 7वें भारतीय निशानेबाज बने। उन्होंने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट (50m 3 position event) में भारत के लिए पहला पदक जीता। खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है। तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं।

 इस से पहले मनु भाकर ने  महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया था और उसके बाद मनु और सरबजोत की जोड़ी ने साथ मिलकर 10m Air Pistol Mixed Event में कांस्य पदक जीता था। 

ALSO READ: किसान के बेटे सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, जीत के लिए अनोखा रहा है मंत्र

<

 Here's a look at India's shooting medallists in the Olympics over the years.

 pic.twitter.com/FHZbZqxzim

— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024 >
धोनी से प्रेरणा लेते हैं कुसाले, उन्हीं की तरह हैं रेलवे में टीसी
स्वप्निल कुसाले को किसी भी परिस्थिति में खुद को शांत रखने की प्रेरणा धोनी से मिली है। कुसाले ने बताया कि वह भी धोनी की तरह टिकट कलेक्टर हैं। ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने स्वप्निल कुसाले महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से प्रेरणा लेते हैं जो कैरियर की शुरूआत में उन्हीं की तरह रेलवे में टिकट संग्राहक थे।
 
महाराष्ट्र के कोल्हापूर के कंबलवाड़ी गांव के रहने वाले 29 वर्ष के कुसाले 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल रहे हैं लेकिन ओलंपिक पदार्पण के लिए उन्हें 12 साल इंतजार करना पड़ा।
 
धोनी की ही तरह ‘कूल’ रहने वाले कुसाले ने विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान पर बनी फिल्म कई बार देखी।
 
उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद  कहा ,‘‘ मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता। लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में भी शांतचित्त रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं ।’’
 
कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते हैं। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं।
 
उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा ,‘‘ अभी तक अनुभव बहुत अच्छा रहा है। मुझे निशानेबाजी पसंद है और मुझे खुशी है कि इतने लंबे समय से कर पा रहा हूं । मनु भाकर को देखकर आत्मविश्वास आया है । वह जीत सकती है तो हम भी जीत सकते हैं ।’’उन्होंने कहा,  मैं निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से मार्गदर्शन नहीं लेता, लेकिन अन्य खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में भी शांतचित रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर हमेशा शांत रहते थे। वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई 
नरेंद्र मोदी ने अपने X (पूर्व Twitter) अकाउंट पर स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए लिखा  "स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! ParisOlympics2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। 
 
उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं।  हर भारतीय खुशी से भर गया है.

<

Exceptional performance by Swapnil Kusale! Congrats to him for winning the Bronze medal in the Men's 50m Rifle 3 Positions at the #ParisOlympics2024.

His performance is special because he’s shown great resilience and skills. He is also the first Indian athlete to win a medal in… pic.twitter.com/9zvCQBr29y

— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2024 >
 
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत