Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 बार ओलंपिक खेला हर बार विवादों में घिरी रही विनेश फोगाट

हमें फॉलो करें 3 बार ओलंपिक खेला हर बार विवादों में घिरी रही विनेश फोगाट
, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (18:15 IST)
2016 रियो ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट को एक बार ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा से 400 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था।रियो ओलंपिक 2016 में भी वह अच्छा नहीं कर पायी थीं जिसमें उन्हें घुटना मुड़ने के बाद स्ट्रेचर पर मैट से बाहर लाया गया था।

रियो ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान विनेश फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भार वर्ग में चीन की सुन यनान के खिलाफ मुकाबला कर रही थीं और 1-0 की बढ़त बनाए हुए थीं, सुन के एक दांव से विनेश को चोट लग गई और उन्हें स्ट्रेचर से बाहर लाया गया। उनके रूंधे गले और भीगी आंखें देखकर करोड़ों देशवासियों की आंखें भी नम हो गईं थीं।

हालांकि, विनेश ने अपनी इस चोट से उबरकर दोगुने उत्साह से अपनी तैयारी शुरू की और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी।

टोक्यो 2021 ओलंपिक में अभ्यास ना करने का आरोप लगा

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने टोक्यो से आने के बाद उन्हें अनुशासनहीनता के लिये नोटिस भेजा और जवाब देने के लिये 16 अगस्त तक का समय दिया था। डब्ल्यूएफआई ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जिससे उन पर आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगा दी गयी थीं।

महासंघ ने कहा कि विनेश ने टोक्यो में खेल गांव में भारत के अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कमरा साझा करने से इनकार कर दिया था और साथ ही उन्होंने उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी।

इसके अलावा विनेश ने मुकाबले के दौरान भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का ‘सिंगलेट’ (कुश्ती स्पर्धा के लिये पहनी जाने वाली पोशाक) पहना था। इस पर भारतीय ओलंपिक संघ ने भी कड़ी आपत्ति की थी।

डब्ल्यूएफआई ने साथ ही कहा कि वह ओलंपिक से पहले ट्रेनिंग के लिये हंगरी गयीं जबकि वहां उनके लिये कोई ‘स्पारिंग’ (अभ्यास के लिये जोड़ीदार) साथी नहीं था और महासंघ का मानना था कि अगर अच्छे जोड़ीदार के खिलाफ अभ्यास किया होता तो शायद ओलंपिक में नतीजा कुछ और हो सकता था।
webdunia

पेरिस ओलंपिक पहले दिन बढ़ा वजन दूसरे दिन हुई डिस्क्वालिफाय

रिस ओलंपिक में बुधवार को महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

आधिकारिक बयान में बताया गया कि आज सुबह विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और नियम के तहत उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। सत्रों ने बताया कि इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को विनेश फोगाट ने लगातार तीन मुकाबलों मे जीत दर्ज करते हुए महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रक्षामंत्री राजनाथ ने की मनु भाकर से मुलाकात, बोले- आपकी उपलब्धियों से हर भारतीय गौरवान्वित