भारतीय अर्थव्यवस्था इन दिनों आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर है। दुनिया भर की रेटिंग एजेंसियों ने भारत में विकास दर अनुमान को गिरा दिया है। ऐसे में वित्तमंत्री के सामने देश का बजट पेश करने की चुनौती है। सरकार का यह बजट देश को आर्थिक सुस्ती से मुक्ति दिला सकता है। लोगों को भी उनसे काफी उम्मीदें है। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार बजट 2020 में 6 बड़े ऐलान कर सकती है...
1. इनकम टैक्स दर : माना जा रहा है कि सरकार बजट 2020 में 20 और 30 फीसदी टैक्स को हटाकर फ्लैट टैक्स रेट लागू कर सकती है। यह दर 15-18 फीसदी के बीच हो सकती है।
2. कैपिटल गैन टैक्स : सरकार बजट में कैपिटल गैन टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। फिलहाल निवेश पर 1 लाख से ज्यादा की आय पर 10 प्रतिशत कैपिटल गैन टैक्स लगता है। कहा जा रहा है कि सरकार एक या दो साल के लिए LTCG पर लगने वाले टैक्स को हटा सकती है।
3. डिविडेंड पर टैक्स रेट : डिविडेंड पर फिलहाल 20.56% टैक्स लगता है। लोगों को उम्मीद है कि डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स (DDT) को पूरी तरह हटा देगी या घटाकर 15 प्रतिशत कर देगी।
4. कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती : पिछले बजट में सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाकर उद्योग जगत को बड़ी राहत दी थी। आर्थिक सुस्ती से परेशान उद्योगपति इस बार भी ऐसा ही कुछ चाहते हैं। वर्तमान में कॉर्पोरेट टैक्स की दर 22% है।
5. Home Loan : बजट में होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख तक की जा सकती है। फिलहाल इनकम टैक्स में ब्याज पर 2 लाख रुपए की छूट मिल रही है।
6. बढ़ाई जा सकती है 80सी की सीमा : बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्स में 80 सी के तहत छूट बढ़ाने की घोषणा भी कर सकती है। फिलहाल 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक छूट मिलती है।