मुशर्रफ का निर्णय सहीं-ओबामा

Webdunia
मंगलवार, 19 अगस्त 2008 (14:05 IST)
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा और जॉन मैक्केन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा है कि मुशर्रफ के इस फैसले से वहाँ के मौजूदा राजनीतिक संकट को समाप्त करने में मदद मिलेगी।

राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार बराक ओबामा ने कहा कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद से हटने को लेकर सही निर्णय किया है। इससे वहाँ के राजनीतिक संकट समाप्त करने में मदद मिलेगी।

ओबामा ने कहा मुशर्रफ नीति को पाकिस्तान नीति में बदलने के अमेरिकी कदम का मैने समर्थन किया है। मुशर्रफ के हटने से जो अवसर मिला है, उसे आतंकवाद, खाद्य और ऊर्जा संकट को दूर करने में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

इलिनोइस के डेमोक्रेट सीनेटर ने कहा इस अवसर का इस्तेमाल वहाँ की जनता को एक बेहतर, मजबूत, सुरक्षित और लोकतांत्रिक भविष्य दिए जाने में भी किया जाना चाहिए।

ओबामा ने कहा कि अमेरिकी नीति को इस बात पर अधिक ध्यान देना चाहिए कि पाकिस्तान सरकार ने तालिबान और अल कायदा के लिए अपने सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान में अब आतंकवादियों के लिए सुरक्षित स्थान नहीं हो सकता है।

ओबामा के प्रतिद्वंद्वी जॉन मैक्केन ने भी कुछ इसी तरह की राय जाहिर की। मैक्केन ने कहा मुशर्रफ का इस्तीफा मजबूत राजनीतिक स्थिरता की ओर पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपब्लिकन नेता ने बयान जारी कर कहा पाकिस्तान के सीमांत क्षेत्रों की स्थिति में तुरंत और लगातार ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि मुशर्रफ के उत्तराधिकारी के रूप में ऐसे नेता का चयन किया जाएगा, जो सरकार को आंतरिक रूप से मजबूत बनाएगा।

Show comments

अभिजीत गंगोपाध्याय के राजनीति में उतरने पर क्यों छिड़ी बहस

दुनिया में हर आठवां इंसान मोटापे की चपेट में

कुशल कामगारों के लिए जर्मनी आना हुआ और आसान

पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी परमाणु युद्ध की चेतावनी

जब सर्वशक्तिमान स्टालिन तिल-तिल कर मरा

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत