मोहम्मद अजहरूद्दीन : प्रोफाइल

Webdunia
मोहम्मद अजहरूद्दीन (जन्म 8 फरवरी 1963 हैदराबाद, तेलंगाना) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान हैं। अजहर एक राजनेता भी हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और 1990 के दशक में अधिकतर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहे। उनके क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड से 1986 में नवाजा गया। 
मुरादाबाद क्षेत्र से, अजहर इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के टिकट पर सांसद हैं। अजहर का नाम 2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग स्कैंडल में आया था। इसी के चलते उन्हें बीसीसीआई ने बैन कर दिया। 8 नवंबर 2012 को, आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने अजहर पर से यह बैन हटा दिया। अजहर के जीवन पर एक बॉयोपिक 'अजहर' भी बन रही है जिसमें बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अजहरूद्दीन का किरदार निभाएंगे। फिल्म की रिलीज डेट 13 मई 2016 है। 
 
बचपन   
 
अजहरूद्दीन, जिन्हें आमतौर पर अजहर कहा जाता है, हैदराबाद में पले। उनकी स्कूली शिक्षा ऑल सेंट हाई स्कूल से पूरी हुई।  क्रिकेटर वेंकटपति राजु और नोएल डेविड भी इसी स्कूल में पढ़े हैं। क्रिकेट खेलते हुए, अजहर ने उसमानिया युनिवर्सिटी के निजाम कॉलेज से कॉमर्स में  ग्रेजूएशन पूरा किया। 
 
परिवार और व्यक्तिगर जीवन 
 
अजहर की पहली शादी नौरीन के साथ हुई। जिनके साथ उनके दो बेटे असद और अयाज हुए। नौरीन के साथ अजहर का शादी के नौ साल बाद तलाक हो गया। अजहर ने दूसरी शादी मॉडल-एक्टर संगीता बिजलानी के साथ 1996 में की। यह जोड़ा 2010 में अलग हो गया। खबरों के अनुसार, अजहर ने दिल्ली की शेनॉन मारी तलवार के साथ तीसरी शादी कर ली है। तलवार असलियत में यूएस की हैं। 16 सितंबर 2011 को, अजहर के बेटे अयाजुद्दीन की 19 साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। 
 
अंतराष्ट्रीय करियर 
 
अजहर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत में ही तीन लगातार शतक बनाए। अजहर पहले भारतीय क्रिकेट टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शामिल हुए। अपने पहले ही टेस्ट मैचों में लगातार तीन शतक जमाकर अजहर ने बहुत तेजी से अंतराष्ट्रीय प्रसिद्धी पा ली। क्रिकेटर के तौर पर वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जॉन वूडकॉक, एक जाने माने क्रिकेट राइटर ने अजहर के लिए लिखा, एक इंग्लिशमैन को अजहर के जैसा खेलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। यह एक ग्रेहाउंड (एक कुत्ते की प्रजाती) को इप्सम डर्बी (घोडों की रेस) में जीतने की आशा करने जैसा होगा। अंपायर वैंकटराघवन ने कहा था कि अजहर की कलाईयां किसी भी अन्य क्रिकेटर से अधिक बेहतर हैं। 
 
करियर हाईलाइट्स 
 
टेस्ट क्रिकेट में अजहर ने  45 के औसत के साथ 22 शतक बनाए हैं।  एकदिवसीय मैचों में अजहर ने 7 शतक बनाए हैं। अब तक वह अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिसने अपने पहले तीनों टेस्ट मैचों में शतक जमाया है। फिल्डर के तौर पर अजहर ने 156 कैच लपके हैं। उनका सबसे अधिक टेस्ट स्कोर 199 रन है। 1991 में वह विस्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे। 
 
कप्तानी 
अजहर भारतीय क्रिकेट के सबसे अधिक सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 90 एकदिवसीय मैच जीते हैं। इस रिकॉर्ड को धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान तोड़ दिया। 
 
 
मैच फिक्सिंग स्कैंडल 
 
अपने करियर के अंत के दौरान, अजहर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा जो साबित भी हुआ। इसके चलते उन पर क्रिकेट न खेलने का जीवनभर का बैन लगा दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने अपने मैच फिक्सिंग के कंफेशन में कहा कि बुकिज के साथ उन्हें अजहर ने मिलवाया था। 2006 में अजहर पर लगा बैन बीसीसीआई ने हटा लिया और इसी साल उनका मुंबई में सम्मान भी किया गया। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

क्या गौतम अडाणी के प्रत्यर्पण की कोशिश करेगा अमेरिका?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर

अगला लेख