राजीव प्रताप रूडी : प्रोफाइल

Webdunia
प्रारंभिक जीवन : राजीव प्रताप रूडी का जन्‍म 30 मार्च 1962 को बिहार के पटना में हुआ। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना से हुई। उन्‍होंने पटना के अनुग्रह नारायण कॉलेज से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातक, पंजाब विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में एमए की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एलएलबी तथा कमर्शियल पायलेट लाइसेंस की पढ़ाई भी पंजाब विश्‍वविद्यालय से पूरी की।
 
पारिवारिक पृष्‍ठभूमि : राजीव प्रताप रूडी के पिता का नाम विश्वनाथ सिंह तथा माता का नाम प्रभा सिंह है। इनका विवाह हिमाचल प्रदेश की नीलम से हुआ। इनकी दो बेटियां हैं अवश्रेया और अतिशा। 
 
राजनीतिक जीवन : उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्रसंघ के एक नेता के रूप में हुई। सबसे पहले वे गवर्नमेंट कॉलेज, चंडीगढ़ के अध्यक्ष चुने गए, बाद में पंजाब विश्वविद्यालय छात्रसंघ के महासचिव निर्वाचित हुए। 
 
विश्वविद्यालय राजनीति के पश्चात वे बिहार लौटे और दूरदराज के एक ग्रामीण क्षेत्र में एक दशक तक काम किया। पश्चात भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा के सक्रिय सदस्य बने। बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए। 
 
राजीव प्रताप रूडी ने अपनी पढ़ाई पूरी कर कुछ कॉलेजों में अर्थशास्‍त्र के व्‍याख्‍याता के रूप में कार्य किया। राजीव प्रताप पहली बार पटना से चुनाव जीतकर 1990 में भाजपा के टिकट पर बिहार विधानसभा के सदस्‍य बने। 1996 में वे संसद में राज्‍यसभा के लिए चुन लिए गए और 1999 में वे लोकसभा के लिए चुने गए। 
 
वे अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में कॉमर्स, ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री और सिविल एविएशन में स्‍वतंत्र राज्‍यमंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रह चुके हैं। 
 
वे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली स्थित मूक-बधिरों की राष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष भी रहे। वाजपेयी सरकार (1998-2004) में उन्होंने वाणिज्य मंत्री और बाद में नागरिक विमानन मंत्री के रूप में सेवा की। 
 
उन्‍होंने 2010 में हुए बिहार राज्‍यसभा के चुनाव में जीत हासिल की। वे यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से अनुमोदित मियामी, फ्लोरिडा के सिमसेंटर से ए-320 विमान उड़ाने की विशेषज्ञता प्राप्त वाणिज्यिक लाइसेंसधारक पायलट हैं।
 
भाजपा के लिए उन्होंने गोवा प्रभारी के रूप में भी कार्य किया था। उत्तरी बिहार के छपरा क्षेत्र में कई अभिनव विकास योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक चलाने का श्रेय उन्‍हें दिया जाता है।
 
बिहार के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) में से एक एनजीओ के सलाहकार और मार्गदर्शक होने के साथ-साथ एक सक्रिय एनजीओ कार्यकर्ता भी हैं। आरईएमएस नामक एक अभिनव निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के लिए एक सॉफ्टवेयर समाधान विकसित करने में उनका बहुत बड़ा हाथ है।
 
राजीव प्रताप रूडी एनसीसी सर्टिफिकेटधारक हैं और योग तथा स्वास्थ्य फिटनेस, स्कूबा डाइविंग तथा पैरा सेलिंग, राफ्टिंग व ट्रेकिंग आदि साहसिक खेलों में रुचि रखते हैं। वन और अभयारण्य में समय बिताना और तटीय पर्यटन में व्यस्त रहना उनके पसंदीदा शौक हैं। इसके अलावा यात्राएं करना और फोटोग्राफ़ी भी उनकी अभिरुचियों में शामिल है।
 
यात्रा करने के शौक के चलते वे काफी बड़े पैमाने पर देश-दुनिया घूमे हैं। बड़े पैमाने पर मंत्रालयों में कार्य करने और संवादमूलक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों में भाग लेने के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में दुनियाभर के कई देशों का दौरा किया। 
 
इसी के तहत उन्होंने 1985 में मॉस्को में आयोजित अंतरराष्ट्रीय युवा उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साथ ही उन्होंने नेपाल, सिंगापुर, थाईलैंड, मोरक्को, सूडान, केन्या, ब्राजील, जर्मनी, सऊदी अरब सहित अनेक देशों की यात्राएं की हैं।
Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख