गांगुली के सामने 'बैकफुट' पर आए सहवाग, कोच सेटिंग की बात मजाक में बोली

Webdunia
गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (21:45 IST)
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय टीम के सबसे आक्रामक कप्तान रहे सौरव गांगुली के सामने आज वीरेन्द्र सहवाग ने स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय टीम का कोच न बन पाने के बाद यह बयान मजाक में दिया था कि मेरी सेटिंग नहीं थी वरना मैं भी कोच बन जाता...
 
टीवी 'कॉमेंट्री बॉक्स' से किस तरह खबरें बनती हैं, इसका प्रमाण गुरुवार को देखने को मिला, जब  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी कर रही थी और 15 ओवरों के बाद  हिंदी कॉमेंट्री बॉक्स में तीन दिग्गज सौरव गांगुली, वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण एकसाथ बैठे।
 
ईडन गार्डन पर चल रहे मैच पर बोलने के बजाए सौरव गांगुली ने कहा, 'मैं जो बोलने जा रहा हूं हो  सकता है कि कल वो अखबारों की हेडलाइंस बन जाए...सब लोग ये सुन रहे हैं, यह बात तुम ध्यान  रखना।' गांगुली ने कहा, सहवाग बोर हो रहे थे, इसीलिए सुर्खियों में आने के लिए ये बयान दे दिया  कि मेरी भी सेटिंग होती तो मैं टीम इंडिया का कोच बन जाता...सहवाग ने इस पर कहा, दादा मैंने  तो यह बयान मजाक में दिया था, लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया...
 
हंसते हुए सहवाग ने कहा कि दादा (गांगुली), मेरे इस बयान को तो मीडिया सुर्खियों में जरूर लाया  लेकिन इसके बाद के बयान और ट्‍वीट पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मैंने बाद में यह भी कहा था  कि जब कप्तान मैच के 11 खिलाड़ी चुनता है तो वे सर्वश्रेष्ठ रहते हैं। समिति ने सोच-समझकर ही  टीम इंडिया का बेस्ट कोच चुना होगा...
 
ये वार्तालाप भले ही हंसी-मजाक में हुआ हो, लेकिन किसी भी व्यक्ति को बोलते वक्त यह ध्यान  रखना निहायत जरूरी होता है कि कमान से निकला तीर और जुबां से निकले बोल कभी वापस नहीं  आते। सहवाग ने चीफ कोच के लिए आवेदन दिया था और जब रवि शास्त्री का चयन कोच पद पर हो  गया, तब उन्होंने समाचार एजेंसियों को बाकायदा बयान देकर अपनी भड़ास निकाली थी। इस विवाद  के बाद पहली बार गांगुली और सहवाग एकसाथ किसी मंच पर आए थे। गांगुली ने यह साबित कर  दिया कि क्यों उन्हें 'क्रिकेट का दादा' कहा जाता है... 
 
सहवाग हरफनमौला हैं और कई बार ये भूल जाते हैं कि ऑन एयर वे क्या बोल रहे हैं। इसी तरह का  एक किस्सा और याद आ रहा है जब कॉमेंट्री बॉक्स में सहवाग के साथ महान क्रिकेटर सुनील  गावसकर थे। हिंदी कॉमेंट्री के दौरान सहवाग ने धीमी बल्लेबाजी का जिक्र छेड़ते हुए गावसकर से पूछ  लिया कि 60 ओवर के खेल में आपने कैसे केवल 36 रन बनाए थे?
 
गावसकर पहले तो सहवाग के इस सवाल पर कुछ पल के लिए अचंभित रह गए, क्‍योंकि उन्हें उम्मीद  नहीं थी कि सहवाग उनसे इस तरह का प्रश्न पूछ सकते हैं। गावसकर ने बजाए जवाब देने के कहा,  हम विषय बदलते हैं और मैच के बारे में अपने दर्शकों को बताते हैं...

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख