Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पवित्र स्नान के लिए जाना था महाकुंभ, सड़कों पर था जाम, नाव से किया 248 किमी का सफर

जाम से परेशान होकर चार दोस्तों ने नाव से तय किया 248 किलोमीटर का सफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें prayagraj journey by boat

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (13:03 IST)
Mahakumbh news in hindi : प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोग संगम और गंगा में स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज जाने वाली सभी सड़कों पर भारी जाम की स्थिति है। इस बीच 4 युवकों ने प्रयागराज में पवित्र स्नान के संकल्प को पूरा करने के लिए नाव से 248 किलोमीटर का सफर कर डाला। 
 
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि चार युवकों ने 248 किलोमीटर की दूरी केवल नाव से ही तय कर लिया। वे न सिर्फ नाव से प्रयागराज पहुंचे बल्कि उन्होंने संगम पर भी स्नान किया।
 
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में चार युवकों को एक मोटर बोट से गंगा में सफर करते हुए दिखाया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'जाम से परेशान होकर चार दोस्तों ने नाव से तय किया 248 किलोमीटर का सफर, महाकुंभ पहुंच कर किया स्नान।
हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह चारों युवक कहां से आए थे। बहरहाल जिसने भी इन युवकों के बारे में सुना। उनके जज्बे की सराहना किए बिना नहीं रह सका। 
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi