Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता कुलकर्णी ने दिया किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, जानिए क्या बोलीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता कुलकर्णी ने दिया किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा, जानिए क्या बोलीं

WD Feature Desk

, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (18:00 IST)
Mamta Kulkarni: प्रयागराज महाकुंभ में जब से किन्नर अखाड़े ने पूर्व बॉलीवुड हीरोइन ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर के पद पर नियुक्त किया था तब से इसको लेकर विवाद होता रहा है। उन पर और किन्नर अखाड़े पर कई तरह के आरोप लगे। इस बीच किन्नर अखाड़े की मान्यता भी रद्द किए जाने का समाचार मिला। इस सभी के बीच अब ममता कुलकर्णी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं इस पद से अब भाग रही हूं।ALSO READ: आप की अदालत में ममता कुलकर्णी ने धीरेंद्र शास्त्री को क्यों कहा चुप रहने के लिए, बाबा रामदेव को भी सुनाई खरी-खरी
 
कहा जा रहा है कि ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों में मुझे लेकर विवाद है उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी।
 
उन्होंने कहा, "महामंडलेश्वर का मुझे जो सम्मान दिया गया था वो लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया। मुझे बॉलीवुड को छोड़े 25 साल हो गए हैं। मेकअप और बॉलीवुड को छोड़ना आसान नहीं है। मैंने देखा कि मेरे महामंडलेश्वर बनाए जाने से काफी लोगों को दिक्कत हो गई। मेरे जो गुरु हैं जिनके सानिध्य में मैंने घोर तपस्या की। उनके बराबर तो मुझे कोई दिखता नहीं है। मुझे किसी कैलाश या मनसरोवर जाने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को मुझसे आपत्ति है, उनके बारे में मैं कम बोलूं तो बेहतर होगा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पैसे के लेने देन की बात है तो मैंने करोड़ो रुपये नहीं दिए हैं।"ALSO READ: क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़ रुपए? पूर्व एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
 
उल्लेखनीय है कि विवाद के बाद ममता कुलकर्णी को कुछ दिनों पहले ही इस पर से निष्कासित कर दिया गया था। उनके साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया था। ये कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने की थी। हालांकि उनकी इस कार्यवाही को अधिकृत नहीं माना गया। इसको लेकर भी विवाद था। महामंडलेश्वर पद से हटाए जाने पर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि अजय दास मुझे अखाड़े से निकालने वाले कौन होते हैं, उन्हें तो 2017 में ही अखाड़े से निकाल दिया गया था। ALSO READ: सेमी न्यूड फोटोशूट पर ममता कुलकर्णी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं तब वर्जिन थी और मुझे...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi