Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने क्या सचमुच महाकुंभ में कमा लिए हैं 10 करोड़ रुपए?

WD Feature Desk
शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (12:18 IST)
Viral Girl Monalisa: अपनी सुंदरता और खूबसूरत आंखों के कारण प्रयागराज महाकुंभ 2025 में वायरल गर्ल बनी मोनालिसा भोसले के बारे में अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि वायरल होने के बाद उन्होंने रुद्राक्ष की माला बेचकर और अन्य माध्यमों से करीब 10 करोड़ रुपया कमा लिए हैं। यहां तक कि ये भी दावा किया गया कि मोनालिसा ने 10 दिन में 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि इस दावे में कितनी सचाई है इसका जवाब खुद मोनालिसा ने दिया है। मोनालिसा ने बताया कि वे असल में कितना कमाती हैं।ALSO READ: महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों की वजह से फेमस हुईं मोनालिसा की चमकी किस्मत, करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू
 
इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया और रील बनाने वालों से घबराकर अब अपने घर वापस लौट गई है। लौटने के बाद उसने कहा कि मुझे फिल्म का ऑफर जरूर मिला है लेकिन यह बात गलत है कि मैंने माला बेचकर महाकुंभ में 10 दिन में 10 करोड़ रुपए कमाए। मेरी इनकम इतनी नहीं है। मोनालिसा ने कहा कि जब से मैं वायरल हुई हूं तब से मेरी माला तक बिकनी बंद हो गई है। मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ी। हर कोई मेरा इंटरव्यू लेने आ रहा था। मेरे साथ सेल्फी लेने आ रहा था।...महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने आई मोनालिसा कैमरे और रील बनाने वालो से परेशान होकर घर लौट चुकी हैं।
 
मोनालिसा ने एक वीडियो में कहा कि वायरल होने के बाद से ही मेरा तो धंधा ही चौपट हो गया। मैं यहां कमाने आई थी लेकिन मेरी माला की बिक्री बहुत कम हुई। उल्टा हमें 35,000 रुपए उधार भी लेने पड़े। अगर मैंने इतने पैसे कमाए होते, तो मैं यहां क्यों रहती और माला क्यों बेचती? मैं तो उतना ही कमाती हूं जिससे मेरी रोजी-रोटी चल सके।ALSO READ: खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा का सोशल अकाउंट बना, खतरे के चलते छोड़ना पड़ रहा महाकुंभ, सलमान खान से की बात
 
हालांकि महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत चमक गई है। मोनालिसा भले ही महाकुंभ में काम धंधा नहीं कर पाईं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल गया है। मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है। मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस फिल्म में मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव महेश्वर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया। फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।ALSO READ: महाकुंभ से लौटकर बर्तन मांज रही मोनालिसा: सोशल मीडिया सेंसेशन बनी लड़की का सादगी भरा अंदाज देख लोग दंग रह गए

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बसंत पंचमी पर माता सरस्वती के अलावा किसकी होती है पूजा? वैवाहिक जीवन में मिलता है लाभ

राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?

Magh mah gupt navratri 2025: माघ माह की गुप्त नवरात्रि में करें 5 अचूक उपाय, जीवन के हर संकट हो जाएंगे दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी

माघ गुप्त नवरात्रि पर जानें महत्व, विधि और 10 खास बातें

सभी देखें

नवीनतम

Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने क्या सचमुच महाकुंभ में कमा लिए हैं 10 करोड़ रुपए?

सोशल मीडिया पर वायरल चंद लोगों से इतर भी महाकुंभ

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ में महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ से लौट रहे लोगों को करनी पड़ी लंबी पदयात्रा, 30 KM पैदल चला दर्जनों श्रद्धालुओं का एक जत्था

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के 9 बड़े कारण, गुनहगार कौन?