Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव, दहशत में यात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें stone pelting

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (13:01 IST)
Prayagraj Mahakumbh news in hindi : मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा है। हर कोई महाकुंभ के इस सबसे बड़े स्नान में आस्था की डुबकी लगाने को आतुर है। इस बीच झांसी से प्रयागराज जा रही एक ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन के पास भीड़ ने पथराव कर दिया। इस हमले से या‍त्रियों में हड़कंप मच गया। 
 
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित हरपालपुर स्टेशन से बीती रात लोगों की भारी भीड़ प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। ट्रेन पहले से ही यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। इस कारण यात्रियों ने अंदर से गेट बंद कर लिए और बाहर के यात्री अंदर प्रवेश नहीं कर सके।
 
बताया जा रहा है कि हमला उस समय हुआ जब झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर रूकी। हालांकि ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजे को अंदर से बंद कर रखा था। यात्रियों ने दरवाजा खोलने की गुहार लगाई पर दरवाजा नहीं खोला गया। इस पर नाराज भीड़ ने पथराव कर दिया दिया।
 
बताया जाता है कि एक बोगी की खिड़कियां और गेट तक उखाड़ दिए। अचानक हुई इस तोड़फोड़ से ट्रेन में सवार यात्री दहशत में आ गए। हमले के समय ट्रेन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi