Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयाग महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे पीएम मोदी की तरह 'मन की बात'

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रयाग महाकुंभ में अब साधु-संत भी करेंगे पीएम मोदी की तरह 'मन की बात'

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (16:41 IST)
महाकुंभनगर। रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें साधु-संत सनातन धर्म के प्रमुख विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम के प्रवक्ता श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि महाकुंभ के सेक्टर-20 में हरि धाम सनातन सेवा ट्रस्ट में 25 जनवरी को दोपहर दो बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।ALSO READ: मौनी अमावस्या के बारे में 5 खास बातें, कुंभ स्नान और दान से मिलता है मोक्ष
 
स्वामी प्रकाशानंद के मुताबिक, इस आयोजन में संन्यासी, बैरागी और उदासीन सभी अखाड़ों के प्रमुख संतों के अलावा सभी हिंदू संप्रदायों के साधु-संत हिस्सा लेंगे, जिनमें तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी, महामंडलेश्वर कनकेश्वरी देवी, श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के श्री महंत माधवदास, शनि धाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस दाती महराज, श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़े के संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, श्री दिगंबर अखाड़े के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा शामिल हैं।
webdunia
स्वामी प्रकाशानंद के अनुसार, 'महाकुंभ में लाखों साधु-संत अपने विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संकल्पों को लेकर श्रद्धालुओं के बीच आते हैं। ऐसा विशाल आयोजन श्रद्धालुओं को साधु-संतों से जुड़ने का मौका तो देता है, लेकिन इसमें आम तौर पर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक उन्नति और मुक्ति जैसे विषयों पर ही प्रवचन या सत्संग के कार्यक्रम होते हैं।'ALSO READ: महाकुंभ में अघोरियों का डेरा, जानिए इनकी 10 खास रोचक बातें
 
उन्होंने कहा, मौजूदा समय में सामाजिक व्यवस्था में आई चुनौतियों पर संत समाज की बात के लिए मंच नहीं मिल पाता। ‘साधु कहें मन की बात’ कार्यक्रम में साधु-संत धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर अपने मन की बात करेंगे। इसमें गोहत्या पर रोक के साथ अन्य विषय शामिल होंगे। (भाषा)
Edited By : Anirudh joshi

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi