Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजट 2013-14 के मुख्य बिंदु

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम बजट मुख्य बिंदु
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम आम बजट होगा। बजट से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर एक नजर।

* अगली योजना में 8 प्रतिशत विकास का लक्ष्य
* सरकार समावेशी विकास के लिए काम करती है
* कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहे यही प्रयास
* महिलाएं, एससी, एसटी कोई पीछे न छूटे।
* 11वीं योजना अविध के दौरा औसत विकास दर सबसे अधिक
* सीएसओ ने 2012 -13 के लिए 5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान किया
* 8 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करना चुनौ‍ती
* संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत।
* चीन, इंडोनेशिया से भारत आगे।
* हम दुनिया से अछूते नहीं
* उंची विकास दर हासिल करना मुश्किल नहीं
* पूरी दुनिया में मंदी का दौर
* आयात निर्यात जीडीपी का 43 प्रतिशत
* विकास दर 5 से 5.5 रहने का अनुमान
* वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट।
* मैं अपना बजट भाषण छोटा, सीधा और सरल रखना चाहूंगा।
* संसद में पहुंचे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम।
* पहले कैबिनेट ने मंजूर किया बजट, बाद में संसद में हुआ पेश।
* 10 बजे राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे चिदंबरम।
* साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे चिदंबरम।
* बजट की कॉपी संसद पहुंची।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi