Pro kabaddi league season 8 का नौवां टाई मैच हुआ तमिल और पटना के बीच

Webdunia
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (13:55 IST)
बेंगलुरू: तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज के बीच गुरुवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का 36वां मुकाबला हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ। यह इस सीजन का कुल नौवां टाई मुकाबला है। अंतिम स्कोर 30-30 रहा।
Koo App
अंतिम तीन रेड पर टीमों ने कोई रिस्क नहीं लिया औऱ तीन-तीन अंक लेकर खुश रहे। सीजन के पहले टाई मुकाबले ने पटना को 24 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि थलाइवाज चौथी टाई के साथ चौथे स्थान पर हैं।

पहला हाफ पटना के नाम रहा। उसने न सिर्फ 18-12 की लीड के साथ यह हाफ समाप्त किया बल्कि एक बार थलाइवाज को आलआउट भी किया। इस हाफ में पटना के रेडरों ने 8 के मुकाबले 10 अंक लिए जबकि डिफेंस ने चार के मुकाबले छह अंक हासिल किए। मोनू गोयत (8) ने पटना की ओर से रेडिंग टीम की अगुवाई की। कप्तान प्रशांत कुमार राय (4) से उन्हें अच्छा साथ मिला।

अतुल (6 अंक) ने एक अंक लिया और स्कोर 30-30 कर दिया। सुरजीत (4 अंक) रिवाइव हो चुके थे। सचिन और अतुल के रेड खाली गए। मोनू (9 अंक) मैच की अंतिम रेड पर थे। यह रेड भी खाली गई और इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ। यह इस सीजन का नौवां, पटना का पहला और थलाइवाज का चौथा टाई रहा।(वार्ता)
Koo App

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख