Pro Kabaddi League: टाई पर समाप्त हुआ थलाइवाज और यू मुम्बा का मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:07 IST)
बेंगलुरू:एक समय 10 अंकों की लीड लेने के बावजूद मैच के अंतिम समय में पीछे चल रही तमिल थलाइवाज टीम ने अपने डिफेंस के शानदार खेल की बदौलत शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 15वें मैच में सोमवार को यू मुम्बा के खिलाफ 30-30 से टाई खेला।

मैच का फैसला अंतिम रेड पर हुआ। स्कोर 30-29 से मुम्बई के पक्ष में था। मैच के हीरो वी. अजीत (15 अंक) मैच की अंतिम रेड पर थे। यह डू ओर डाई रेड भी थी। वह बोनस लेकर जाना चाहते थे लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया।
Koo App
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। इससे पहले, यू मुम्बा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दूसरे मुकाबले में उसे हालांकि हार मिली थी। थलाइवाज अब तक दो टाई खेल चुके हैं।

मैच में अंतिम 10 मिनट बाकी रहते थलाइवाज 23-20 से आगे थे। ब्रेक के बाद अजीत ने डू ओर डाई रेड पर सागर कृष्णा को छकाते हुए स्कोर 21-23 कर दिया।थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। अजीत आए और अंक लिया। स्कोर 22-23 हो गया। थलाइवाज का डू ओर डाई रेड था। अतुल आए थे। फजल ने उन्हें लपका लेकिन उनके साथियों ने सपोर्ट नहीं किया। स्कोर थलाइवाज के पक्ष में 25- 22 हो गया था।
Koo App
अजीत ने हालांकि अपने 13वें अंक के साथ स्कोर 23-25 किया। अगली रेड पर थलाइवाज को आलआउट कर पहली बार इस मैच में 27-26 की लीड ले ली। फजल ने ब्रेक के बाद मंजीत को आउट कर अपना पहला टैकल प्वाइंट हासिल किया।

अतुल की अगली रेड पर थलाइवाज को दो अंक मिले जबकि एक अंक मुम्बा को मिला। स्कोर 28-29 था। अजीत ने अगली रेड पर अंक लेकर मुम्बई को 30-28 से आगे कर दिया। अजीत पवार ने थलाइवाज की अंतिम रेड पर एक अंक लिया। स्कोर 29-30 था। अजीत मैच की अंतिम रेड पर थे। यह डू ओर डाई रेड भी थी। वह बोनस लेकर जाना चाहते थे लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने उन्हें लपक लिया। इस तरह यह मुकाबला 30-30 से टाई हुआ।
(वार्ता)
Koo App

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख