Pro Kabbadi नीलामी पर इस खिलाड़ी पर है सभी फ्रैंचाइजी की नजरें

Webdunia
रविवार, 31 जुलाई 2022 (11:58 IST)
नई दिल्ली: कबड्डी के बहुप्रतीक्षित आयोजन वीवी प्रो कबड्डी लीग के सीजन नौ की बढ़ती सरगर्मियों के बीच सभी की नजर पवन कुमार सेहरावत पर होगी, जो इस साल बेंगलुरू बुल्स से अलग होने के बाद नीलामी के लिये उपलब्ध होंगे। भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार ने भी स्टार स्पोट्स के कार्यक्रम'टोटल कबड्डी' पर बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है।अनूप ने कहा, पवन सहरावत इस साल की नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी होंगे क्योंकि उन्हें अपनी टीम में रखने से कई टीमों को फायदा होता है।

पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन्स के कोच रहे अनूप का मानना है कि बेंगलुरू बुल्स अपने कप्तान की सेवाएं फिर से हासिल करने के लिए मजबूत प्रयास करेगा। उन्होंने कहा, ''भले ही बेंगलुरु बुल्स ने पवन को रिलीज कर दिया हो, लेकिन वे इस साल की नीलामी में उसे टीम में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्हें अन्य टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि वे भी उसके लिए बोली लगाएंगे।" यह पूछे जाने पर कि पवन पिछले साल के अपने प्रदर्शन को कैसे बेहतर कर सकते हैं, भारतीय दिग्गज ने कहा, मुझे लगता है कि पवन जिस भी टीम के लिए खेलता है उसके पास एक कुशल कप्तान होना चाहिए जो उसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम हो। पवन को कप्तान की भूमिका नहीं निभानी चाहिए, क्योंकि इससे उसे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी और लीग में उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

अनूप ने यह अनुमान लगाने का भी प्रयास किया है कि कौनसी टीमें पवन को खरीदने का प्रयास करेंगी। उनका कहना है, ''मुझे लगता है कि एक टीम जिसने अब तक पीकेएल नहीं जीता है, वह पवन कुमार सेहरावत के लिए बोली लगाने की पूरी कोशिश करेगी। मुझे लगता है कि तेलुगु टाइटन्स, तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा जैसी टीमें उन्हें साइन करना चाहेंगी, क्योंकि वह ट्रॉफी जीतने का उनका सबसे अच्छा मौका हो सकता है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस

अगला लेख