चुनाव में कांग्रेस ने किए कई वादे

Webdunia
गुरुवार, 19 जनवरी 2012 (01:12 IST)
पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कृषि क्षेत्र के लिए नि:शुल्क बिजली का वादा किया और कहा कि अगर 30 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में वह सत्ता में आते हैं तो गरीबों को सब्सिडी पर ‘आटा-दाल’ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वापस सत्ता में आती है तो यह मालवा क्षेत्र में तीन कैंसर अस्पताल, छह मेडिकल कॉलेज और छह नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना करेगी।

यहां एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए अमरिंदर ने लोगों से पूछा कि वे वर्ष 2007 से 2012 के बीच अकाली-भाजपा सरकार के शासन और 2002 से 2007 के बीच कांग्रेस शासन की तुलना करें।

उन्होंने लोगों से अपील की, ‘आप बेहतर आकलन कर सकते हैं और आपको सही फैसला करने का वक्त आ गया है।’ अकाली-भाजपा सरकार पर हर क्षेत्र में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पूछा कि वे बताएं कि उन्होंने कौन सा विकास किया और कब किया।

अमरिंदर ने कहा कि अखबारों में दिखाए गए बुलेट ट्रेन जापान के हैं और गगनचुंबी इमारतें अमेरिका के मैनहट्टन की हैं। अमरिंदर ने कहा, ‘बताइए पंजाब में कहां बुलेट ट्रेन चल रही है और विज्ञापन में जो गगनचुंबी इमारतें दिखाई गई हैं, वे कहां खड़ी हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली ‘झूठ’ फैला रहे हैं और लोगों से कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो ‘आटा-दाल’ योजना और किसानों को नि:शुल्क बिजली बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि ‘आटा-दाल’ योजना में और सुधार किया जाएगा और गरीबों को ज्यादा सब्सिडी दी जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए नि:शुल्क बिजली योजना की शुरुआत की थी और इसे वापस लेने का सवाल नहीं है क्योंकि राज्य किसानों को उनकी फसल की वाजिब कीमत दिलाने को प्रतिबद्ध है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

UP में जंग का अखाड़ा बना मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों से मरीजों ने की मारपीट, फेंकी कुर्सियां, सहारनपुर का मामला

परीक्षा भवन में मंगलसूत्र और जनेऊ न उतारें, विवाद के बाद रेलवे ने फैसला वापस लिया

सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला : Supreme Court ने कहा दीवार 5-6 फुट ऊंची हो, अतिक्रमण रोकने के लिए बनाई जा रही दीवार

जम्मू कश्मीर विधानसभा ने की पहलगाम हमले की निंदा, प्रस्ताव पेश कर लिया यह संकल्‍प

दिल्ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा