पंजाब : 'आप' की चिट्टी सोशल मीडिया पर

Webdunia
शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (15:31 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (एएपी) ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक 'गोपनीय चिट्टी' के सार्वजनिक होने पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। इस प‍त्र में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह के कथित तौर पर हस्ताक्षर हैं। इसमें अरविंद केजरीवाल को लिखा गया है, 'आगामी पंजाब चुनाव को लेकर आए सर्वे हमारे अनुकूल नहीं हैं। कांग्रेस 69 सीटों पर कब्जा जमाए बैठी है और 11 सीटों पर वह बढ़ रही है इसलिए सुझाव है कि पंजाब में रैलियां कम कर दी जाएं। यहां के स्थानीय नेताओं को आगे कर दिया जाए। ऐसा करने से अगर पंजाब में हम सरकार बनाने में असफल रहते हैं तो आपका इस परिणाम से फासला बनाया जा सकता है। 2019 की रणनीति के लिए यह आवश्यक है।'
 
संजय सिंह ने कथित तौर पर उनके जाली हस्ताक्षर बनाकर कथित तौर पर 'फर्जी चिट्टी' बनाने वालों के चुनाव आयोग को शिकायत की है। उन्होंने इसके लिए प्रशांत किशोर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि मेरा सही सिग्नेचर कैसा है और फर्जी सिग्नेचर को कैसे बनाया गया है। 
 
इससे पूर्व मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि उनके बयान पर रोक लगाकर आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे विरोधी दलों से पैसा लें और आम आदमी पार्टी को वोट डालें।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा। चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है- ‘धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए।’ पर चुनाव आयोग का संदेश है- ‘वोट उन्हें दीजिए, जो आपको पैसा दें।' केजरीवाल आप नेता आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। आशुतोष ने आरोप लगाया कि गोवा के कुंबरूजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे बांटे जा रहे हैं और लोगों को लालच दिया जा रहा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

राजवाड़ा इंदौर में होगी 20 मई को मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक

India Pakistan War : सेना को पूरी छूट देने के बाद PM मोदी का RSS प्रमुख भागवत और गृह मंत्री शाह के साथ डेढ़ घंटे तक मंथन, जानिए क्या हुई बात

BSF जवान को पकड़े जाने का मामला, पाक रेंजर्स के समक्ष दर्ज कराया विरोध

Pahalgam Attack : सेना तय करेगी समय, जगह और टारगेट, पहलगाम का बदला लेने के लिए PM मोदी ने दी खुली छूट

विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने एक्स से डिलीट किया सिर गायब वाला पोस्ट

अगला लेख