Dharma Sangrah

Rajasthan Elections : CM गहलोत ने की दौसा में स्थानीय विधायकों को जिताने की अपील

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (00:07 IST)
Chief Minister Ashok Gehlot's appeal : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची के इंतजार के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को लोगों से दौसा से कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायकों को चुनाव में जिताने की अपील की।
 
दौसा के सिकराय में प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान गहलोत ने अपने संबोधन में दौसा में कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायकों परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना का नाम लिया और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की। गहलोत ने सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का भी नाम लिया।
 
उन्होंने कहा, ममता भूपेश आपके लिए प्रतिबद्ध हैं, समर्पित है। मैं आपसे चारों-पांच विधायकों को जिताकर विधानसभा भेजने की अपील करता हूं। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि विपणन मंत्री मुरारी मीणा, जीआर खटना, ओमप्रकाश हुड़ला नहीं आए हैं। कृपया सभी पांच विधायकों को जिताएं, मेरी आपसे अपील है।
 
कांग्रेस ने अभी तक 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं की है। ऐसे में मुख्यमंत्री की अपील को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि जिन मौजूदा विधायकों के नाम गहलोत ने बताए हैं, उन्हें टिकट मिलने की संभावना है। इनमें निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।
 
दौसा में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं और इनमें से चार पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय विधायक है। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि चुनाव सरकार के प्रदर्शन पर लड़ा जाएगा। गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को कोई स्थानीय उम्मीदवार नहीं मिला इसलिए मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया।
 
उन्होंने अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि अग्निवीर के शव का सम्मान नहीं किया गया। जनसभा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी संबोधित किया।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख