Rajasthan: सीपी जोशी बोले, परिवर्तन संकल्प यात्रा अब जन-जन की यात्रा बनी

Webdunia
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (14:58 IST)
CP Joshi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने शनिवार को कहा कि पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा (Parivartan Sankalp Yatra) अब जन-जन की यात्रा बन गई है और राज्य के हर कोने से इस यात्रा को जनता का स्नेह व समर्थन मिल रहा है।
 
जोशी ने उदयपुर में बातचीत में दावा किया कि युवाओं और किसानों में राज्य की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की हमेशा के लिए विदाई तय हो चुकी है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर भाजपा ने 4 दिशाओं से परिवर्तन यात्राएं शुरू की हैं।
 
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बयाना में बातचीत में कहा कि जो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई, उससे ज्यादा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 9 साल में कर दिखाया है। गुर्जर ने कहा कि 400 नए मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। इसके अलावा भाजपा के शासनकाल में एक्सप्रेस-वे, हाईवे, आधुनिक रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों का निर्माण भी तेज गति से हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल शासन के चलते ही आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
 
गुर्जर ने कहा कि इन 9 वर्षों में सांस्कृतिक विरासत को संवारने का काम भी तेजी से किया गया है। देश के करोड़ों लोगों की आस्था का द्योतक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होने को है, वहीं काशी विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर की स्थापना कर सरकार ने देश की सांस्कृतिक धरोहर का पुनर्निर्माण किया है। भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार गुर्जर ने कहा कि आज राजस्थान भ्रष्टाचार में सबसे आगे है। राजस्थान को परिवर्तन की जरूरत है। इसके लिए राज्य की जनता को डबल इंजन की भाजपा सरकार को लाना होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख