वसुंधरा और माथुर दिल्ली तलब

Webdunia
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (20:05 IST)
विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश प्रमुख ओमप्रकाश माथुर को दिल्ली तलब किया है, ताकि उनके बीच मतभेद दूर किए जा सकें और लोकसभा चुनाव से पहले और नुकसान रोका जा सके।

वसुंधरा और माथुर भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी और वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू से राजधानी में मुलाकात करेंगे, जहाँ उन्हें व्यक्तिगत मुद्दे भुलाने और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे।

नायडू ने कहा हमने राजे और माथुर को राजस्थान में हमारी हार की वजह रहे मुद्दों पर चर्चा करने दिल्ली बुलाया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर रमनसिंह के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नायडू रायपुर में थे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने नायडू को दोनों नेताओं को एकजुट करने और लोकसभा चुनावों के लिए उनमें आम सहमति विकसित करने के लिए नियुक्त किया है, ताकि हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों जैसी पुनरावृत्ति नहीं हो।

राजस्थान चुनावों में शामिल रहे भाजपा के वरिष्ठ सांसद ने कहा राजे और माथुर के बीच कभी सहमति नहीं बनने वाले मतभेद हैं, जिससे चुनावों के दौरान टिकट वितरण में समस्याएँ पैदा हुईं और पार्टी की हार हुई।

वसुंधरा और माथुर की पार्टी नेतृत्व को इस बारे में अपना वक्तव्य देने की संभावना है कि सत्तारूढ़ राज्य राजस्थान में पार्टी की हार के क्या कारण रहे। पार्टी के पास 200 में से 120 सीटें थीं और उसे 78 विधायकों से ही संतोष करना पड़ा और कांग्रेस ने 96 सीटें जीतीं।

वसुंधरा और माथुर के बीच मतभेद इतने गहरे हैं कि उनके बीच मुलाकात चुनाव से महज 27 दिन पहले उम्मीदवार तय करने के लिए हुई। भाजपा ने जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया, उन बागियों ने आठ सीटें जीतीं। करीब एक दर्जन अन्य सीटों पर पार्टी को नुकसान पहुँचाया।

मीणा समुदाय के मजबूत नेता किरोड़ीलाल मीणा उन नेताओं में रहे, जिन्हें टिकट नहीं दिया गया। मीणा ने बागी नेता के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत गए। उन्होंने अपनी पत्नी और अपने चार अन्य समर्थकों की जीत भी सुनिश्चित की।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह ने भी कहा था कि दिल्ली के नतीजे आश्चर्यजनक रहे, जबकि राजस्थान में चुनाव नतीजे अपेक्षा से कम रहे।

भाजपा के कई नेताओं ने राजस्थान के चुनाव नतीजों को निराशाजनक करार दिया है और कहा है कि पार्टी की हार के लिए बागियों की मौजूदगी मुख्य कारण रही।

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

bharat bandh : 9 जुलाई को बैंक, बीमा, पोस्ट ऑफिस, आंगनवाड़ी और ये सेवाएं ठप रहेंगी, जानिए कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल