मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आपसे किया वादा तोड़ा है, आप उससे नाता तोड़ लो। इस देश की जनता वादा तोड़ने वाले को तो एक बार माफ भी कर देती पर कांग्रेस ने तो देश के साथ धोखा किया है। धोखा करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए।
यहां डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 'कमल का बटन इतना दबाओ कि उनको सजा मिल जाए' ताकि वे फिर धोखाधड़ी नहीं कर पाएं। मोदी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के बारे में कहा कि ये नेता जब भी राजस्थान आए, इन्होंने वोट भी मांगे। पर क्या इन लोगों ने अपने महंगाई पर कोई बात की? क्या अपने काम का हिसाब दिया? जनता तो हिसाब मांगती है।
और क्या बोले नरेन्द्र मोदी... पढ़ें अगले पेज पर...
मोदी को याद आए बीकानेर के रसगुल्ले... आगे पढ़ें