बीकानेर में हजारों रहे मतदान से महरूम

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (18:23 IST)
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारियों और कार्मिकों की लापरवाही के कारण बीकानेर में हजारों की तादाद में मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज नहीं होने के कारण वे मतदान से वंचित रह गए। इनमें कई मतदाता तो ऐसे भी थे जिनके नाम ही मतदाता सूची से गायब था।

मतदान से वंचित रहे मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव आयुक्त को अपनी शिकायतें भेजी हैं वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के दबाव में आकर अपनी कारस्तानी दिखाते हुए भाजपा समर्थकों के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से काट दिए हैं।

हालांकि अनेक मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र थे, मगर मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वे मतदान से वंचित रह गए वहीं अनेक मतदाताओं के नाम बीएलओ द्वारा बांटी गई मतदाता पर्चियों में तो थे, लेकिन जब वे मतदान करने पहुंचे तो नाम सूची से नाम गायब थे। ऐसे में मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचकर सूची में अपने नाम तलाशने के बाद बगैर मतदान किए लौटे।

जानकारी के अनुसार वार्ड नं चौतीस, गंगाशहर रोड पर रहने वाले सूरजाराम जाट के पूरे परिवार के नाम ही मतदाता सूची से गायब थे जबकि पिछले नगर निगम चुनाव में सूरजाराम और उनके परिवारजनों ने मतदान किया था। वहीं धोबी तलाई में रहने वाले नरेन्द्र नाथ भी मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित रहे। शहर के भैंसावाड़ा क्षेत्र में रहने वाले करीब चार बुजुर्ग मतदाता भी सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित रहे।

इसके अलावा बांद्राबास, रानी बाजार, इन्द्रा कॉलोनी, मुरलीधर व्यास नगर सहित दर्जनों रिहायशी इलाकों के हजारों लोग मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान से वंचित रहे गए। यहां पूरी की पूरी कॉलोनी ही मतदाता सूची से गायब। रानी बाजर निवासी अनेक लोगों ने बताया कि उनके नाम रणनीति के तहत काटे गए हैं, ताकि वे वोट नहीं डाल सकें। (कनक मीडिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj Mahakumbh : बीओडी बढ़ने से स्नान के लिए असुरक्षित है संगम का पानी, सरकार के आंकड़ों से हुआ खुलासा

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म छावा, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

MP के CM मोहन यादव ने दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई

MP : धान उत्पादकों के लिए खुशखबरी, CM यादव ने किया प्रोत्साहन राशि का ऐलान

Rekha Gupta : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की CM, एलजी ने दिया सरकार बनाने का न्योता