भाजपा पार्षद और कांग्रेस नेता भिड़े

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (17:53 IST)
KANAK MEDIA
बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती में मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी के एजेंटों पर हमलेबाजी की घटना को लेकर सोमवार सुबह गंगाशहर थाने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य के बीच हाथापाई की नौबत आ गई इस दौरान पुलिस ने बीच-बचावकर माहौल शांत कराया।

घटना की खबर मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए और दोनेां पक्षों के बीच टकराहट की इत्तला मिलने पर एएसपी (शहर) राजेन्द्र सिंह चारण तथा सीओ सदर प्रेमदान चारण भी जाब्ता लेकर पहुंच गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मतदान के दिन गोपेश्वर बस्ती की राजकीय स्कूल के एक चुनावी बूथ पर फर्जी मतदान की बात को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी के एजेंट सुशील जीनगर पर लाठियों और सरियों से कातिलाना हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए दो भाजपा कार्यकर्ताओं मनोज और खुशाल को भी पीट डाला। इस घटना के संबंध में रविवार की रात गंगाशहर थाना पुलिस ने आरोपी कांग्रेस समर्थकों के खिलाफ कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।

KANAK MEDIA
जानकारी के अनुसार कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज सुबह भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी और भाजपा पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य सहित शहर भाजपा के कई नेता गंगाशहर थाने पहुंच गए। डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांग्रेस नेता जर्नादल कल्ला भी अपने कुछ समर्थकों के साथ गंगाशहर थाने पहुंच गए मामले की जांच किए बिना ही आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया तभी उनके साथ पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य की बोलचाल हो गई।

मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर उतारू हो गए, इससे थाने में माहौल संवेदनशील हो गया और पुलिस ने पार्षद अरविन्द आचार्य को थाने से बाहर निकाल दिया। इससे भाजपा कार्यकताओं में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद गंगाशहर थाने के बाहर भाजपा कार्यकताओं का जमावड़ा हो गया और उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी।

इस घटना से पुलिस के रवैये से गुस्साए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच गए और वहां धरना देकर बैठ गए। भाजपा प्रत्याशी गोपाल जोशी ने कहा कि जब तक मारपीट के आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

भूटान किंग नामग्याल वांगचुक पहुंचे महाकुंभ, पवित्र डुबकी लगाकर अक्षयवट के दर्शन किए, योगी ने शेयर की तस्‍वीरें

राज्यसभा में भड़के खरगे, तू चुप बैठ, तेरे बाप का भी मैं साथी था

ये हैं दुनिया के टॉप 10 सोने के भण्डारण वाले देश, जानिए कौन-से नंबर पर है भारत

महाकुंभ भगदड़ पर अखिलेश यादव, कहा- अगर मैं गलत हूं तो इस्तीफा दे देता हूं

नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया वायरल, यूपी पुलिस ने 8 पर किया केस दर्ज