जैन ने कहा कि राज्य में पहली मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण भी घर-घर जाकर किया जा रहा है। जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वे अपनी पहचान मतदाता पर्ची के माध्यम से करा सकता है। मतदाता पर्ची की एक प्रति मतदान केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी।
50000
ईवीएम का इस्तेमाल : पूरे प्रदेश में 50000 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, वहीं जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 4266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज जयपुर जिले कि आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दल के सदस्य रवाना हो गए हैं। जयपुर जिले के कुल 4266 मतदान दल विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए।
निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रकोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी, दूदू, चाकसू और फुलेरा के मतदान दल रवाना हो गए, वहीं 30 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, चौमू, झोटवाड़ा, आमेर, हवामहल, विद्याधरनगर, सिविल लाइंस और किशनपोल के मतदान दल रवाना होंगे। जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया मुस्लिम यूनिवर्सिटी वैशाली नगर स्थित चित्रकूट स्टेडियम तथा सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति से होगी। (
एजेंसी/वेबदुनिया)