Dharma Sangrah

सुमित्रा सिंह सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाली प्रत्याशी

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (10:58 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान में एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में अब तक सबसे अधिक नौ बार चुनाव जीत चुकी हैं।

इस बार निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ रही सुमित्रा वर्ष 1957 में पिलानी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं। उसके बाद वह सन् 1962 से लगातार चार बार झुंझुनूं से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची।

वह वर्ष 1985 में लोकदल सन् ।990 में जनता दल प्रत्याशी के रुप में फिर पिलानी से तथा वर्ष 1998 में निर्दलीय एवं वर्ष 2003 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर झुंझुनूं से विधायक बनकर अब तक नौ बार विधायक बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

इतने लंबे राजनीतिक अनुभव के बावजूद वह इस बार भाजपा से अपना टिकट हासिल नहीं कर सकीं और उन्हें निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। हालांकि वह पिछली बार चुनाव हार गई थीं और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थीं।

इस चुनाव में 199 सीटों के लिए कुल 2087 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनमें सुमित्रा के अलावा धौलपुर जिले में राजाखेड़ा विधानसभा सीट पर क्रांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह एवं बीकानेर जिले में कोलायत से भाजपा के प्रत्याशी देवी सिंह भाटी सात बार तथा कांग्रेस प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सीकर जिले के दातारामगढ से पार्टी उम्मीदवार नारायण सिंह छह बार चुनाव जीत चुके हैं।

इनमें भाटी एक मात्र ऐसे विधायक हैं जो वर्ष 1980 से एक ही स्थान से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं। प्रद्युम्न सिंह वर्ष 1967, 1972, 1977, 1980, 1990, 1998 एवं 2003 के विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसी तरह नारायण सिंह वर्ष 1972, 1980, 1985, 1993, 1998 एवं 2003 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

delhi blast : क्या दिल्ली धमाके के पीछे आतंकियों का हाथ, धमाके से जुड़ा हर अपडेट

Delhi red fort blast: अमित शाह ने बताया, कैसे हुआ दिल्ली में धमाका

बंगाल में कब हैं चुनाव, CM ममता ने कहा- भाजपा मुझे जेल भेज दे, गला काट दे पर लोगों का मताधिकार नहीं कुचले

ISIS के निशाने पर था RSS का दफ्तर, आतंकियों ने की थी रैकी, गुजरात ATS का बड़ा दावा

Gujarat में ISIS आतंकियों के पास से मिला बायोकैमिकल वैपन Ricin कितना घातक, कैसे होता है इस्तेमाल

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली ब्लास्ट का क्या है फरीदाबाद कनेक्शन, क्या उमर के साथी थे कश्मीर के 3 डॉक्टर

Delhi Blast: विस्‍फोट से पहले कहां- कहां गई थी i20 कार, जानिए धमाकों वाली कार की पूरी टाइम लाइन?

मुख्‍यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट की घटना पर दुख जताया

Delhi Blast: कौन है डॉक्‍टर उमर की चाची तब्‍बसुम, उमर के बारे में चाची ने क्‍यों खाई खुदा की कसम?

बांग्लादेश के जरिए भारत पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है आतंकी सरगना हाफिज सईद