सुमित्रा सिंह सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाली प्रत्याशी

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (10:58 IST)
FILE
जयपुर। राजस्थान में एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में अब तक सबसे अधिक नौ बार चुनाव जीत चुकी हैं।

इस बार निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ रही सुमित्रा वर्ष 1957 में पिलानी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनीं। उसके बाद वह सन् 1962 से लगातार चार बार झुंझुनूं से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची।

वह वर्ष 1985 में लोकदल सन् ।990 में जनता दल प्रत्याशी के रुप में फिर पिलानी से तथा वर्ष 1998 में निर्दलीय एवं वर्ष 2003 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर झुंझुनूं से विधायक बनकर अब तक नौ बार विधायक बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

इतने लंबे राजनीतिक अनुभव के बावजूद वह इस बार भाजपा से अपना टिकट हासिल नहीं कर सकीं और उन्हें निर्दलीय के रुप में चुनाव मैदान में उतरना पड़ा। हालांकि वह पिछली बार चुनाव हार गई थीं और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई थीं।

इस चुनाव में 199 सीटों के लिए कुल 2087 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनमें सुमित्रा के अलावा धौलपुर जिले में राजाखेड़ा विधानसभा सीट पर क्रांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह एवं बीकानेर जिले में कोलायत से भाजपा के प्रत्याशी देवी सिंह भाटी सात बार तथा कांग्रेस प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सीकर जिले के दातारामगढ से पार्टी उम्मीदवार नारायण सिंह छह बार चुनाव जीत चुके हैं।

इनमें भाटी एक मात्र ऐसे विधायक हैं जो वर्ष 1980 से एक ही स्थान से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं। प्रद्युम्न सिंह वर्ष 1967, 1972, 1977, 1980, 1990, 1998 एवं 2003 के विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसी तरह नारायण सिंह वर्ष 1972, 1980, 1985, 1993, 1998 एवं 2003 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। (वार्ता)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

IIT के AI ने Google और OpenAI को पछाड़ा, 7 मिनट में हल किए UPSC Prelims 2024 के 100 सवाल

प्रेमी युगल का दु:खद अंत, प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने किया सुसाइड!

शिवराज सिंह को झारखंड का जिम्मा, BJP ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी किए नियुक्त

लोक कला संस्कृति के प्रसार में मालवा उत्सव का विशेष महत्व : डॉ. मोहन यादव

10 साल, 10 बड़े रेल हादसे, 500 मौतें, रेलवे क्‍यों बनता जा रहा मौत का सफर?